• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Former India Captain Rahul Dravid’s Son Samit, Cracked A Double Century In An Under 14 State level Match

द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 टूर्नामेंट के मैच में दोहरा शतक लगाया, 3 विकेट भी लिए

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
समित ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए। (फाइल) - Dainik Bhaskar
समित ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए। (फाइल)
  • समित ने पहली पारी में 256 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 201 रन और दूसरी पारी में 95 रन बनाए
  • जूनियर द्रविड़ वाइस प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेल रहे थे, धारवाड़ से मैच था

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कोलकाता में खेले गए अंडर-14 टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए। अपनी इस पारी में जूनियर द्रविड़ ने 256 गेंद खेलीं और 22 चौके जमाए। समित ने दूसरी पारी में भी 95 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी भी की और 26 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि मैच ड्रॉ रहा।


विरोधी धारवाड़ की टीम को इस मैच में सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला। वह 124 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, समित की टीम वाइस प्रेसिडेंट इलेवन ने पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 372 रन, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। द्रविड़ जूनियर अभी 14 साल के हैं और वे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर लीग में खेल रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब वे सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने 4 साल पहले भी अंडर-12 डिवीजन लीग मैचों में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 3 अर्धशतक लगाए थे और तीनों ही मैच उनकी टीम जीती थी।