तालिबान के कब्जे में आने के बाद अफगानिस्तान में इस समय हालात काफी खराब हैं। पूरे अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक भावुक ट्वीट किया।
ट्वीट कर अपील करते नजर आए राशिद
बीते दिन 19 अगस्त को अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राशिद खान ने ट्वीट कर कहा, 'आइए आज हम अपने देश को महत्व देने के लिए कुछ समय निकालें और बलिदानों को कभी न भूलें। हम शांतिपूर्ण, विकसित और एकजुट देश के लिए आशा और प्रार्थना करते हैं। इंशाअल्लाह। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।'
अफगान की मौजूदा स्थिति से परेशान
मौजूदा समय में भले ही राशिद खान इंग्लैंड और वेल्स में 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेल रहे हों, लेकिन उनका पूरा ध्यान फिलहाल अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों पर ही है। कुछ ही समय पहले उन्होंने वर्ल्ड लीडर्स से अफगान को अराजकता की स्थिति में नहीं छोड़ने के लिए भी अपील की थी।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था- दुनियाभर के प्रिय नेताओं! मेरा देश संकट में है। प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।
तालिबान के कब्जे में आया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
तालिबान ने गुरुवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में भी एंट्री कर ली है। हालांकि, पूर्व अफगान खिलाड़ी अब्दुल्ला मजारी के अनुसार देश में क्रिकेट सुरक्षित है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- तालिबानी क्रिकेट से प्यार करते हैं। उन्होंने शुरुआत से हमें अपना समर्थन दिया है। अफगानिस्तान के सभी क्रिकेटर और उनके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.