भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बैटर ऋषभ पंत 4 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर न सिर्फ पंत के फैंस बल्कि कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भी पंत को अपने अंदाज में पंत को बधाई दी। गौरतलब है कि पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में सुबह से ही पंत सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं।
आइए आगे जानते हैं कि खिलाड़ियों और फैंस ने पंत को जन्मदिन की बधाई किस तरह दी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं। आपको बहुत प्यार और सफलता मिले। ईश्वर करे आप पूरी टीम और देश को गर्व महसूस कराएं। आपको ढेर सारा प्यार। आपका ये दिन अच्छा हो।’
विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर ऋषभ को बधाई दी और उनके साथ अपना फोटो शेयर किया।
इंडियन स्पिनर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर ऋषभ को बर्थडे विश किया और उनके साथ अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ब्रो। गॉड ब्लेस यू ऑलवेज।’
वहीं, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने ऋषभ के लिए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पार्टनर! आपके साथ फिर से बैटिंग करने का और इंतजार नहीं कर सकता।’ वॉशिंगटन ने इस मेसेज के साथ दोनों की मैच के दौरान की एक फोटो भी शेयर की।
पंत के जन्मदिन पर पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने सोशल मीडिया पर पंत को बधाई दी और कहा, ‘आपके आगे के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे ऋषभ पंत।’ इसके साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पंत का एक मीम भी शेयर किया।
गत IPL विजेता टीम गुजरात टाइटन्स के ऑफिशियल पेज से भी पंत को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘उस खिलाड़ी के लिए जिसके बैट के कारनामों को देख कर कहने का मन करता है एक शॉट और आवा दे।’ इस मेसेज के साथ पेज पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने बेहद मजाकिया अंदाज में पंत को जन्मदिन की बधाई दी। युवराज ने पंत के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘कामना करता हूं कि तुम्हारा करियर तुम्हारी जुल्फों के जितना लंबा और घना हो। खुश रहो। उम्मीद करता हूं कि ये दिन और आगे आने वाला साल तुम्हारे लिए यादगार रहे। भगवान तुम्हारा भला करे। वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट। हैप्पी बर्थडे।’
द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के ऑफिशियल पेज से भी पंत के जन्मदिन पर उनको डेडिकेटेड एक पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में पंत के इंटरनेशनल करियर की उपलब्धियों को मेंशन किया गया है।
इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘ऋषभ पंत - एक साहसी बैटर और एक सॉलिड विकेटकीपर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
इतना ही नहीं पंत के फैंस भी उनके जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पूरा सोशल मीडिया उनके जन्मदिन की पोस्ट से अटा पड़ा है। ऐसे ही कुछ फैंस की पंत के लिए विश…
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.