टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हाईवे के गड्ढे की वजह से हुआ था। यह बात खुद पंत ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएसन के डायरेक्टर श्याम शर्मा से कही। शर्मा शनिवार को देहरादून के अस्पताल में पंत से मिलने गए थे। वहां उन्होंने अस्पताल में ऋषभ, उनकी मां और डॉक्टरों से बात की।
मुलाकात के बाद शर्मा ने कहा, 'पंत ने मुझे बताया कि अंधेरा बहुत था और हाईवे पर एक गड्ढे को पार करने की कोशिश में एक्सीडेंट हो गया। पंत की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है। अब उनकी हालत सामान्य है। अभी उन्हें एयरलिफ्ट करने का कोई प्लान नहीं है और ना इसकी जरूरत है। लिगामेंट के इलाज के बाद उन्हें शिफ्ट किया जा सकता है।'
भास्कर ने एक दिन पहले ही बता दिया था- हाईवे के गड्ढे की वजह से हुआ एक्सीडेंट
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भास्कर के रिपोर्टर्स मौके पर पहुंचे थे। हमने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में बताया था कि पंत की मर्सिडीज हाईवे के गड्ढे से करीब पांच फीट उछल गई थी। इसके बाद क्रिकेटर ने कार से कंट्रोल खो दिया और सड़क के दूसरी तरफ जाकर उसमें आग लग गई। हालांकि पंत इससे पहले ही गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे थे। दैनिक भास्कर की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं...
ग्राउंड रिपोर्ट: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी
भास्कर को चश्मदीदों ने बताया था कि जहां हादसा हुआ, वहां हाईवे में काफी गड्ढे हैं। थ्री लाइन की सड़क आगे चल कर वन लाइन बन गई है। ऐसे में गड्ढे में कार उछलकर डिवाइडर से टकराई, फिर पोल से टकराई। पूरी तरह बेकाबू हो चुकी मर्सिडीज सड़क के दूसरी साइड पर हरियाणा डिपो की बस से जा टकराई थी। इसके बाद कार हाइवे पर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई और उसमें आग लग गई।
DDCA को उम्मीद... 2 महीने में मैदान पर होंगे पंत
पंत से मुलाकात के बाद DDCA के डायरेक्टर शर्मा ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की अटकलों पर विराम लगा दिया। DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने भी शनिवार की सुबह कहा था, 'अभी की रिपोर्ट के अनुसार पंत की चोटें गंभीर नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि वे दो महीने में ग्राउंड पर होंगे। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि BCCI पंत को मुंबई शिफ्ट कर सकता है, ताकि बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में उनके लिगामेंट का इलाज हो सके।
शुक्रवार सुबह मर्सिडीज बेकाबू होने से घायल हुए थे पंत
शुक्रवार को सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत खुद ही कार से बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पंत की मां से मिले अनुपम खेर-अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर ने देहरादून पहुंचकर पंत का हाल-चाल जाना। दोनों ने पंत की मां से मुलाकात भी की। साथ ही डॉक्टरों से हेल्थ अपडेट लिया। मां से मिलने के बाद अनिल कपूर ने कहा- 'फिक्र की कोई बात नहीं है। मिलने से पहले तक हम लोग फिक्र कर रहे थे। उनसे मुलाकात के बाद फिक्र दूर हो गई। वह जोश में है। वहीं, अनुपम खेर ने कहा- 'मुझे लगता है, ऐसे समय में घायल से मुलाकात करने जाना चाहिए। इसलिए हमने हॉस्पिटल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनसे मुलाकात की। जल्द ही वे हमारे बीच होंगे।'
हरियाणा रोडवेज ने किया ड्राइवर-कंडक्टर का सम्मान
सुबह हरियाणा रोडवेज ने एक्सीडेंट के बाद पंत की मदद करने वाले ड्राइवर सुशील कुमार कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया। इन दोनों ने ही पंत को अस्पताल पहुंचाया था। सबसे पहले इन दोनों ने ही पंत को देखा था।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
हाईवे पर जहां पंत की मर्सिडीज पलटी, वो ब्लैक-स्पॉट:हर महीने यहां 7-8 एक्सीडेंट होते हैं
NH 58 नेशनल हाईवे (दिल्ली–हरिद्वार) पर रुड़की के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ। हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां 50 मीटर तक सड़क ऊबड़-खाबड़ है। गड्ढ़े हैं, गिट्टी बिखरी पड़ी है। प्रशासन ने इस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर रखा है। हालांकि, हादसे के पहले तक इस स्पॉट पर डेंजर जोन एक साइन बोर्ड नहीं लगा था। अब हादसे के बाद प्रशासन ने यहां साइन बोर्ड लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री मोदी ने पंत की मां को फोन कर जाना क्रिकेटर का हाल
PM नरेंद्र मोदी ने पंत के एक्सीडेंट पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- 'क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।' PM ने उनकी मां से फोन पर बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत का एक्सीडेंट
विकेटकीपर बल्लेबाज का शुक्रवार सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी डिवाइडर से टकरा गई थी। बाद में कार में आग लग गई थी। पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3 साल पहले धवन ने दी थी गाड़ी आराम से चलाने की सलाह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की शुक्रवार सुबह उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। पंत खुद ही ड्राइव कर रहे थे। पंत के एक्सीडेंट के बाद शिखर धवन और पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धवन टीम इंडिया के इस यंग विकेटकीपर बैटर को सलाह दे रहे हैं कि वो गाड़ी आराम से चलाया करें। पंत भी अपने सीनियर को इस बेशकीमती सलाह मानने का भरोसा दिलाते नजर आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पंत को रिकवरी में एक साल लग सकता है
3 दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत को एक और झटका लगा है। पंत गुरुवार रात बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें 5 जगहों पर चोटें आई हैं। इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं। घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम हैं, क्योंकि इन जगहों का इस्तेमाल विकेटकीपिंग के लिए अहम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.