टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने चंचल स्वाभाव को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वह विकेट के पीछे की चहल कदमी हो या फिर सोशल मीडिया की पोस्ट। मंगलवार को 24 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इंस्टा की लाइव चैट के दौरान कुछ ऐसा ही किया। जो कप्तान रोहित शर्मा को नागवारा गुजरा। इस पर कप्तान ने पंत को डांट भी लगा दी।
दरअसल, टीम इंडिया के सितारे इंस्टा पर LIVE चैट कर रहे थे। इनमें सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत शामिल थे। तभी पंत ने एक फैन को अपनी चैट में जोड़ लिया। इस बीच रोहित शर्मा भी इस चैट से जुड़ गए।
वीडियो यहां देखें...
फैन बोला- देख, मां मेरे साथ लाइव में कौन है
टीम इंडिया के सितारों के साथ चैट में जुड़ने वाले फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कहा- भाई, आई लव यू... ऋषभ भाई लव यू। LIVE में ही रहना मैं तुम्हें अपनी फैमली से मिलाता हूं। 'देखा मां मेरे साथ लाइव में कौन है' इतना कहते हुए वह अपना मोबाइल अपनी बेटी और मां के पास गया। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा भी चैट से जुड़ गए, लेकिन फैन को स्क्रीन में देखकर रोहित ने खुद को हाइड कर लिया। थोड़ी देर में उस फैन का वीडियो दिखना बंद हो गया। लेकिन, पंत अंटी नमस्ते कहते हुए सुने गए।
बाद में जब रोहित लाइव में वापस लौटे तो उन्होंने पंत को डांटते हुए कहा कि ये ऋषभ क्या कर रहा है तू...? तो ऋषभ ने जवाब दिया ऐसे ही भैया हाय...हलो कर रहा था। यह इस LIVE चैट का वीडियो सोशल फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज से तीसरा मुकाबला आज
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम वहां 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुकी है। यदि वह तीसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली बार क्लीन स्वीप कर लेगी। यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.