IPL 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम फ्रेंचाइजी ने फेज-2 के लिए ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बरकरार रखने का फैसला किया है।
अय्यर की वापसी के बाद उठे थे सवाल
IPL-14 के पहले भाग के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और फेज-2 के साथ मैदान पर वापसी को तैयार है। अय्यर के फिट होने के बाद इस तरह की चर्चाएं चल रही थी कि क्या अब फिर से उनको कप्तान बनाया जाएगा या फिर पंत के पास कप्तानी बरकरार रहेगी।
हालांकि अब दिल्ली कैपिटल्स ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है। DC ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की।
पंत से टीम को ट्रॉफी की उम्मीद
टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने ट्वीट कर लिखा- बचे हुए सीजन के लिए सुपर उत्साहित और बहुत खुश हूं। श्रेयस अय्यर टीम में वापसी कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋषभ पंत ने पहले चरण में काफी शानदार कप्तानी की थी। इसलिए बाकी मैचों में उन्हें इस जिम्मेदारी पर बने रहने का फैसला लिया गया है।
IPL 14 में पहले चरण में सस्पेंड होने से पहले पंत ने अपनी कप्तानी से सभी को खासा प्रभावित किया था। उन्होंने 8 मैचों में कप्तानी करते हुए 6 में टीम को जीत दिलाई थी और सिर्फ दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर है।
क्या खत्म होगा खिताब जीतने का सूखा
दिल्ली कैपिटल्स 2008 से IPL खेल रही है लेकिन टीम अभी तक टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। पिछले साल टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। पिछले दो सीजन में दिल्ली ने काफी बेहतर खेल दिखाया है और इस बार टीम को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.