न्यूजीलैंड और उसके बाद बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड टूर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 18 नवंबर से शुरू होगा। इसमें 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी। वहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
उत्तरप्रदेश के ऑलराउंडर यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है। वो बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलेंगे। यश लेफ्ट आर्म पेसर और राइट हैंड बैटर हैं। मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार को भी इसी फॉर्मेट में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ODI टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेट कीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
हार्दिक की कप्तानी में 3 टी-20 मैचों में मिली है टीम को जीत
हार्दिक पंड्या तीन टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। तीनों मैचों में टीम को जीत मिली है। टी-20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले आयरलैंड दौरे पर 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। तीनों मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। हार्दिक ने इस साल IPL में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था।
बांग्लादेश ODIs के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।
बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
चीफ सिलेक्टर शर्मा ने क्या कहा?
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा- लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं दी गई है। वह शानदार फिनिशर हैं। पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि सिलेक्शन कमेटी लगातार उनके प्रदर्शन पर नजर रख रही है। वो अच्छा खेल रहे हैं। जल्द ही उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कहा- मिडिल ऑर्डर पैक है। श्रेयस अय्यर सहित कई खिलाड़ी हैं। ऐसे में हनुमा विहारी के लिए टीम में जगह नहीं बन पाई। ऐसा नहीं है कि वह टैलेंटेड नहीं हैं। सरफराज अहमद को टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कहा- उनके प्रदर्शन पर नजर है। उनके नाम को लेकर आज चर्चा भी हुई है। हम उनके टच में हैं। कई बार टीम कॉम्बिनेशन को देखकर प्लेयर्स को जगह दी जाती है। टेस्ट टीम का चयन बांग्लादेश की पिच कंडीशंस को ध्यान में रखकर किया गया है। सरफराज को जल्द टीम में मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह के सवाल पर शर्मा ने कहा कि उनकी वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट जल्दबाजी में नहीं है। उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। वो रिकवर भी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.