इंडियन कैप्टन रोहित जमकर नाचे:पत्नी रितिका संग लाल घाघरा गाने पर किया डांस, साले की शादी का सेलिब्रेशन था

16 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साले कुणाल सजदेह की शादी में जम कर डांस किया। रोहित ने वाइफ रितिका सजदेह के संग गुरूवार शाम ‘गुड न्यूज’ मूवी के गाने ‘लाल घागरा’ पर थिरकते नजर आए। इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया।

रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को रोहित के साथ फोटो शेयर किया।
रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को रोहित के साथ फोटो शेयर किया।

साले की शादी के कारण पहला वनडे नहीं खेले
रोहित शर्मा ने साले की शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मिस किया है। पहले वनडे में रोहित की जगह टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे है। वहीं, इशान किशन को रोहित की जगह टीम में मौका मिला है। रोहित विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे में वापसी करेंगे और टीम को लीड करेंगे।

होली के दौरान किया था बस में डांस
रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में टीम के साथ बस में होली सेलिब्रेट की थी। शुभमन गिल ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। गिल के पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा डांस करते नजर आए थे।

श्रेयस के साथ किया था डांस
साल 2021 में रोहित ने श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर के साथ 'शहरी बाबू' गाने पर डांस किया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस की जमकर तारीफ की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो के साथ रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा था, 'बहुत बढ़िया श्रेयस अय्यर। हर सही मूव (कदम) के लिए।'

रोहित शर्मा के साथ शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर का डांस खूब वायरल हुआ था।
रोहित शर्मा के साथ शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर का डांस खूब वायरल हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई में विराट ने किया था डांस
विराट कोहली मुंबई में मंगलवार को नॉर्वे के डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के मेंबर्स से मुलाकात की थी। इस दौरान वे ग्रुप के साथ 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर थिरकते नजर आए थे। पढ़ें पूरी खबर

क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते है...

मिशन वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया:भारत-ऑस्ट्रेलिया दावेदार; वनडे सीरीज एक-दूजे की वीकनेस-स्ट्रेंथ जानने का मौका

अब भारतीय टीम मिशन वनडे वर्ल्ड कप पर है। जो अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है। टीम इंडिया ने आखिरी आखिरी वर्ल्ड कप भी अपनी सरजमीं पर ही जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपनी तैयारी भी पुख्ता रखनी होगी, क्योंकि भारतीय फैंस की उम्मीदें उस इतिहास को दोहराते देखने की होंगी। पढ़ें पूरी खबर

भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में

क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका की हार के बाद भारत WTC, यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...