अपनी फोटो के गलत इस्तेमाल पर सचिन तेंदुलकर ने नाराजगी जताई है। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि फोटो का गलत इस्तेमाल करने वाले कसीनो पर कानूनी करवाई करेंगे। उन्होंने इस बात पर दुख भी जताया कि लोगों को गुमराह करने के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।
तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरे ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें मॉर्फ्ड फोटो के जरिए मुझे एक कसीनो का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है। मैंने कभी भी डायरेक्टली या इनडायेक्टली तंबाकू या अल्कोहल का समर्थन नहीं किया। ऐसे में यह देखकर दुख होता है कि इस तरह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
कानूनी करवाई करेंगे
सचिन ने कहा- मेरी लीगल टीम कानूनी करवाई की तैयारी कर रही है, चूंकि लोगों को यह जानकारी देना जरूरी था, इसलिए मैने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
क्या है मामला?
गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने अपने प्रमोशन के लिए बिना इजाजत लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सचिन तेदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया है। हालांकि सचिन ने अपनी पोस्ट में कसीनो के नाम का जिक्र नहीं किया है।
2013 में क्रिकेट से लिया था संन्यास
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल वे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के मेंटॉर के रूप में जुड़े हुए हैं। कभी-कभी वे कमेंट्री करते भी दिखाई देते हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.