ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मुंबई के युवा बैटर सरफराज खान ने एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 135 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस सीजन में उनके बैट से निकली यह तीसरी सेंचुरी है। सीजन के 6 मैचों में वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
125 बनाकर लौटे पवेलियन
रणजी ट्रॉफी के राउंड-6 में मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ 293 रन पर ऑलआउट हो गई। सरफराज खान 155 बॉल में 125 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा मुंबई का कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं जड़ सका। पृथ्वी शॉ ने 40 और शम्स मुलानी ने 39 रन बनाए। दिल्ली के लिए प्रांशु विजयारन ने 4 विकेट लिए। योगेश शर्मा और हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं।
2019 से लगातार रन बना रहे
सरफराज खान 2019 के रणजी ट्रॉफी सीजन से मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बना रहे हैं। उस सीजन के 6 मैचों में उन्होंने 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। इनमें 3 शतक और 2 फिफ्टी भी आई थीं। इस दौरान उनके बैट से 301 रन की पारी भी निकली थी।
MCA ने दिए कई अवॉर्ड
2020-21 का रणजी सीजन कोविड-19 महामारी के चलते नहीं हो सका था। 2021-22 सीजन में रणजी ट्रॉफी लौटते ही सरफराज ने फिर रनों का अंबार लगा दिया। सीजन के 6 मैचों में उन्होंने इस बार 122.75 की औसत से 982 रन बना डाले। उनके दम पर टीम फाइनल तक पहुंची। मुंबई तो फाइनल हार गई, लेकिन सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने उन्हें एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट रणजी क्रिकेटर समेत कई अवॉर्ड दिए।
इंडिया-A के लिए 4 मैच खेले
सरफराज खान ने इंडिया-ए के लिए अब तक 4 मैच खेले हैं। इनकी 7 पारियों में उन्होंने 34.16 की औसत से 205 रन बनाए हैं। उनके बैट से 2 फिफ्टी आईं और उन्होंने बॉलिंग से 5 विकेट भी लिए। पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ ए सीरीज में वे कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन, साउथ अफ्रीका की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने 71 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।
सूर्या-ईशान ने छीना मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए भारत ने टेस्ट टीम जारी कर दी है। इस टीम में घायल ऋषभ पंत की जगह लिमिटेड ओवर्स के अच्छे खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। जबकि लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे सरफराज को जगह नहीं दी गई।
टीम अनाउंस होने के बाद सरफराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट नहीं किया गया। लेकिन, वे कोशिश करना नहीं छोड़ेंगे और टीम इंडिया में सिलेक्ट हो कर मानेंगे।
यहां देखें ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.