दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर अगले साल बड़े परदे पर दिखने वाले हैं। उन पर एक फिल्म बनने जा रही है, जो 16 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम 'रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स' रखा गया है। यह अनाउंसमेंट खुद शोएब अख्तर ने किया है।
46 साल के इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने रविवार रात एक मोशन पोस्टर पोस्ट किया। इसमें शोएब ने लिखा कि इस खूबसूरत यात्रा की शुरूआत। अपनी कहानी, अपनी जिंदगी, अपनी बायोपिक के लॉन्च की घोषणा करता हूं।
उन्होंने लिखा कि रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स। अगर आप सोच रहे हैं कि आप बहुत कुछ जान चुके हैं, तो आप गलत हैं। आप ऐसी राइड पर रहेंगे जो आपने पहले कभी नहीं की होगी।
रेलवे ट्रैक पर दौड़ते नजर आ रहे हैं शोएब
शोएब अख्तर 24 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में रेलवे ट्रैक में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रेल के इंजन का हार्न सुनाई दे रहा है। पोस्ट के अंत में रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है। डेट के नीचे लिखा है- 'डोंट मिस द राइड।'
पाक खिलाड़ी पर पहली विदेशी फिल्म
यह पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बनने वाली पहली विदेशी फिल्म है। पाकिस्तान की कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट करके फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कही है। इस मोशन पोस्टर को 5 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलते नजर आएंगे अख्तर
शोएब अख्तर इस साल सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग क्रिकेट में संन्यास ले चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 444 विकेट लिए हैं शोएब
शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 444 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 178, वनडे में 247 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट लिए हैं। अख्तर ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.