अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गिल को पहला टी-20 शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर बधाई दी। उन्होंने गिल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भविष्य का सितार बताया।
यहां देखें विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी...
कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेल कर विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 122 रन की पारी खेली थी। यह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर था। गिल ने 126 रनों की पारी खेल उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा।
नेचुरल गेम खेला था
मैच के बाद गिल ने BCCI टीवी पर हार्दिक पंड्या के साथ इंटरव्यू में कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ अलग नहीं किया। सिर्फ अपना नेचुरल गेम खेला। BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
देश के लिए थकान महसूस नहीं होती
गिल ने कहा कि देश के लिए खेलते हुए उन्हें कोई थकान नहीं महसूस होती। जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है, तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, 'टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुश हूं। छक्का मारने के लिए सबकी अपनी टेक्नीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपना स्वाभाविक गेम खेलूं और मुझे कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है। मैंने मैच में ऐसा ही किया।'
हार्दिक बोले- मैं अपने मन की सुनता हूं
कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'मैदान पर फैसले लेते समय आमतौर पर मैं अपने मन की सुनता हूं। मैं स्थिति को समझकर समय की जरूरत के हिसाब से फैसले लेता हूं। अगर जरूरत पड़ती है तो मैं खुद जिम्मेदारी लेकर बैटिंग और बॉलिंग करने आता हूं।'
टी-20 में भारत के सबसे युवा शतकवीर बने
गिल अब टी-20 फॉर्मेट में भारत के सबसे युवा शतकवीर बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। रैना ने 23 साल 156 दिन में सेंचुरी बनाई थी। जबकि गिल ने 23 साल 146 दिन में यह उपलब्धि हासिल की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.