टीम इंडिया से अपने घर में वनडे और टी-20 सीरीज गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी हार का गुस्सा साउथ अफ्रीका पर उतारा है। उसने पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम को 41 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने इसी महीने अपने घर में भारत से वनडे और टी-20 सीरीज गंवाई थी।
बुधवार को वनडे के वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड ने पहले तो 234 रन बनाते हुए टी-20 में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को तय 20 ओवर में आठ विकेट 193 रन पर रोक लिया।
हालांकि, वह टी20 में अपने सबसे बड़े स्कोर 241 रन को पार नहीं कर सकी। इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 18 छ्क्के मारे है। यह एक टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
अकेले खड़े रहे स्टब्स
साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने अकेले किला लड़ाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टब्स ने 72 रनों की पारी खेली। वे टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के सबसे छोटे खिलाड़ी बने हैं। हैंड्रिक्स ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली रहे।
बेयरस्टो ने 90 रन की पारी खेली
जेसन रॉय (8) और जोस बटलर (22) के विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉनी बेयरस्टो (90) ने पहले डेविड मलान (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रन की पार्टनरशिप की। फिर मोईन अली (52 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए महज 35 गेंद में 101 रन जोड़े। यह टी20 में दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है।
एक तरफ बेयरस्टो कहर बरपा रहे थे, तो दूसरी ओर मोइन अली भी पीछे नहीं थे। अली ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़कर 50 रन पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद खेलीं। यह इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है। दोनों ने इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में कुल 33 रन बटोरे। एंडिल फेहलुकवायो के इस ओवर में पांच छक्के आए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.