• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australia Vs Sri Lanka World Cup LIVE Score Updates; Aaron Finch, David Warner, Glenn Maxwell, Steven Smith

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी:श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, मार्कस स्टोइनिस ने खेली 18 बॉल में 59 रन की धमाकेदार पारी

पर्थ7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद उसने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 158 रन का टारगेट रखा था। ओपनर पथुम निशांका ने 40 और चरित असालंका ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल में 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 327.77 का रहा। उन्होंने 17 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, ये किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की सबसे तेज फिफ्टी है।

वहीं, कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से 42 बॉल में 31 रन निकले।

एरोन फिंच ने 42 बॉल में 41 रन की पारी खेली।
एरोन फिंच ने 42 बॉल में 41 रन की पारी खेली।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 120 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। असालंका और चमिका करुणारत्ने ने इसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप में 15 गेंद में 37 रन जोड़ दिए और टीम का स्कोर 157/6 तक पहुंचा दिया।

श्रीलंका टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीत चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें...

पर्थ स्टेडियम पहुंचा श्रीलंकाई फैन।
पर्थ स्टेडियम पहुंचा श्रीलंकाई फैन।

कैसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पैट कमिंस ने कुसल मेंडिस को बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली। मेंडिस ने पुल करना चाहा, लेकिन बल्ले पर बॉल ठीक से नहीं आई और वो मिचेल मार्श को कैच दे बैठे। मेंडिस ने 6 बॉल का सामना किया और 5 रन बनाए।
  • 12वें ओवर की तीसरी गेंद एश्टन एगर ने ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल डाली। धनंजय ने इस बॉल को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाना चाहा, लेकिन डेविड वार्नर ने कमाल का कैच लपक लिया। धनंजय 26 रन बनाकर आउट हुए।
  • श्रीलंका का तीसरा विकेट पथुम निसांका के रूप में गिरा। उन्हें मिचेल मार्श और मैथ्यू वेड ने मिलकर रन-आउट किया।
  • भानुका राजपक्षे स्टार्क की गेंद पर करारा प्रहार करने की कोशिश में कमिंस को कैच थमा बैठे। कमिंस ने करीब 10 मीटर दौड़ लगाने के बाद यह कैच लपका।
  • कप्तान दासुन शनाका ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे।
  • ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा भी फेल रहे। वे 4 गेंद पर 1 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे।
कुसल मेंडिस का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया की टीम।
कुसल मेंडिस का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया की टीम।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका-
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडे।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड।

श्रीलंका के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई, मेंडिस 5 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रीलंका के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई, मेंडिस 5 रन बनाकर आउट हो गए।