आयरलैंड की जीत से रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस:अब ग्रुप-1 की हर टीम के पास पॉइंट्स, जानिए पहले कौन बाहर होगा...

स्पोर्ट्स डेस्क5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
28 अक्टूबर को अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच होंगे। - Dainik Bhaskar
28 अक्टूबर को अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है। बुधवार को 12वीं रैंक की टीम आयरलैंड ने 2010 की चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया। इस उलटफेर ने ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना दिया। अब सभी टीमों के खाते में कम से कम एक अंक है। ऐसे में यह देखना रोचक हो गया है कि ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की रेस से सबसे पहले कौन बाहर होगा।

सबकी नजरें 28 अक्टूबर को होने वाले अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबलों पर टिक गई हैं। ये सभी टेबल के बॉटम-4 में हैं। ऐसे में एक हार टॉप-2 की राह में रोड़ा बन सकती है।

इस स्टोरी में सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं कि सभी टीमों की स्थिति...उससे पहले एक नजर डालिए पॉइंट टेबल पर...

अब शुरुआत करते हैं टॉप पर चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के साथ...

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम टॉप पर काबिज है। उसके खाते में 3 अंक हैं। टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 8 अंकों की जरूरत है। इसके लिए कीवी टीम को कम से कम दो मैच तो जीतने ही होंगे। अब उन्हें पहले इंग्लैंड और फिर श्रीलंका से खेलना है। दोनों ही अपोजिशन मजबूत हैं।

श्रीलंका: टीम के खाते में 2 अंक हैं। वह बेहतर रनरेट के दम पर दूसरे नंबर पर है, लेकिन सिर्फ बेहतर रन रेट से काम नहीं चलने वाला। दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम को टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को भी हराना होगा। श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं ले सकती, क्योंकि एक हार उसके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। श्रीलंका के पास कागज पर मजबूत बैटिंग लाइनअप है, लेकिन अब तक उसके बैटर्स क्लिक नहीं कर सके हैं।

इंग्लैंड: 2010 की चैंपियन इंग्लैंड को शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। ऐसे में एक हार उसे टूर्नामेंट के टॉप-4 की रेस से बाहर कर सकती है। जोस बटलर की टीम पहले ही आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार हो चुकी है। इंग्लिश टीम के खाते में महज 2 अंक हैं। सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को अब सभी मुकाबले जीतने होंगे। एक ड्रॉ भी खेल बिगाड़ सकता है।
इंग्लैंड को श्रीलंका-न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना है।

आयरलैंड: शुक्रवार को आयरिश टीम अफगानिस्तान से खेलेगी। फिलहाल, उसके खाते में 2 अंक हैं। टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं। एक जीत और एक हार मिली है। ऐसे में चौथे स्थान पर काबिज आयरलैंड को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे। यहां ये भी ध्यान रखिए कि वो इंग्लैंड जैसी बेहद मजबूत टीम को हरा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया: यदि टीम शुक्रवार को इंग्लैंड से हार जाती है तो वो सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो जाएगी। फिलहाल, एरोन फिंच की कप्तानी वाली यह टीम 2 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। उसे सभी मुकाबले जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया होम ग्राउंड्स पर खेल रही है, लिहाजा वो हालात और विकेट्स से दूसरों के मुकाबले ज्यादा वाकिफ है। फिंच की टीम फॉर्म में लौटी तो सेमी में उसका जाना मुश्किल नहीं होगा।

अफगानिस्तान: पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हारने वाली अफगानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। उसने 2 मैच खेले हैं। इनमें से एक ड्रॉ रहा है। ऐसे में टीम के पास एक अंक ही है। इस स्थिति में उसे शुक्रवार को आयरलैंड से जीतना ही होगा। इसके बाद भी बाकी मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे। यह इसलिए क्योंकि टीम को बेहतर रनरेट की जरूरत होगी। उसे अभी आयरलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।