टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिली एक रन की करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भड़क गए हैं। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उनमें शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और PCB, सभी को खरी-खोटी सुनाई है। जबकि मोहम्मद आमिर ने PCB चेयरमैन और सिलेक्टर्स से इस्तीफा तक मांग लिया।
गुरुवार को पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो हुई। पर्थ में उसे जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाक बल्लेबाज 8 विकेट पर 129 रन ही बना सके। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो गया है। उसे 23 अक्टूबर को भारत ने 4 विकेट से हराया था। तभी से पाकिस्तान फैन और पूर्व खिलाड़ी भड़के हुए हैं। जिम्बाब्वे से मिली हार ने आग में घी डालने का काम किया।
इस खबर में आप पढ़ेंगे कि पाक के दिग्गजों ने क्या कहा...? तो शुरुआत करते हैं दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से। 47 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने गुरुवार देर रात एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में शोएब ने कहा- 'शर्मनाक...बहुत ही शर्मनाक। ...और सिलेक्ट करो एवरेज खिलाड़ी और सिलेक्ट करो एवरेज टीम मैनेजमेंट...ये रिजल्ट है। मैं बहुत ही निराश हूं। जिम्बाब्वे से हारने के बाद आप क्वालिफाई भी बड़ी मुश्किल से कर पाओगे। अब दूसरी टीमों के भरोसे बैठने का कोई फायदा नहीं है। लेकिन, ऐसी स्थिति में पड़ना ही क्यों...? इसीलिए मैंने 2 माह पहले वीडियो में कहा था कि यदि एवरेज खिलाड़ियों को चुनोगे तो एवरेज रिजल्ट मिलेगा।'
मोहम्मद आमिर- मैं शुरू से खराब टीम सिलेक्शन पर बात कर रहा हूं
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने पोस्ट में लिखा है- 'मैं पहले दिन से खराब टीम सेलेक्शन पर बात कर रहा हूं, अब उस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा। मेरा मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन और चीफ सिलेक्टर को टाटा बॉट-बॉय कहने का वक्त आ गया है। PCB के चैयरमैन खुदा बना हुआ है, लेकिन अब उस पर फैसले की घड़ी आ गई है।'
शाहिद अफरीदी- रिजल्ट खराब नहीं...जिम्बाब्वे ने अच्छा खेला
पूर्व पाकिस्तान कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी बोले- 'रिजल्ट को खराब नहीं कहेंगे। यदि आप मैच देखेंगे तो कहेंगे कि जिम्बाब्वे ने पहली बॉल से टॉप क्लास क्रिकेट खेला है। उन्होंने दिखाया है कि बल्लेबाजी पिच पर लो स्कोर को कैसे डिफेंड करना है। बधाई जिम्बाब्वे...जीत पर आपका जुनून और कड़ी मेहनत दिखती है।'
वसीम अकरम- वाट अ शॉकर
लीजेंडरी गेंदबाज वसीम अकरम ने What a shocker लिखते हुए रोने का इमोजी शेयर किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.