पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो गया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हारा था। टी-20 विश्व कप 2022 में यह पांचवां उलटफेर है। इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम भी उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं।
बाबर-रिजवान का फ्लॉप शो जारी
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें...
रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 18 टी-20 मुकाबलों में आमने-सामने हुईं। 16 में पाकिस्तान जीता। जिम्बाब्वे इस मैच को मिलाकर 2 ही मैच जीत सका है। जिम्बाब्वे ने पहली बार पाकिस्तान को 2021 में अपने घर में 19 रन से हराया था। गुरुवार को उसको दूसरी जीत मिली।
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नागरवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.