विराट कोहली ने मुंबई में मंगलवार को नॉर्वे के डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के मेंबर्स से मुलाकात की। वे क्विक स्टाइल के साथ 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर थिरकते नजर आए। क्रिकेटर ने डांस क्रू के सदस्यों के साथ फोटो भी शेयर किया। इसमें कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "देखिए मैं मुंबई में किससे मिला।"
शूट के दौरान कोहली ने ग्रुप के साथ एक रील बनाई। इसमें क्विक स्टाइल का एक मेंबर एक क्रिकेट बैट उठाता है, वह यह नहीं जानता कि इसका क्या किया जाए। एक सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने, कोहली सीन में आते हैं। बल्ला पकड़कर स्टेप्स करते है। डांस क्रू उन्हें फॉलो करता है।
विराट ने फोटो भी शेयर किया
बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है क्विक स्टाइल
नॉर्वे का डांस क्रू क्विक स्टायले बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है। क्विक स्टाइल ने कुछ महीने पहले अपने ही साथी की शादी में काला चश्मा और साड्डी गली गाने पर डांस किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद डांस क्रू की लोकप्रियता बढ़ गई। क्विक स्टाइल भारतीय और पाकिस्तानी गानों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है।
होली पर कोहली ने किया था डांस
भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट के पहले अहमदाबाद में जमकर होली खेली थी। इस दौरान विराट कोहली ने टीम बस में शुभमन गिल के साथ डांस भी किया था। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नागपुर में शाहरुख खान की मूवी पठान के गाने का हुक स्टेप भी किया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिर टेस्ट में कोहली ने लगाया शतक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में अहमदाबाद में 364 बॉल पर 186 रन की मैराथन पारी खेली। उन्होंने 520 मिनट बैटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा जो 1205 दिन बाद आया। तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट के 75 इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टेस्ट ड्रॉ हुआ, लेकिन भारत अब WTC यानो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। भारत का मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की राजधानी लंदन के द ओवल ग्राउंड पर होगा।
क्रिकेट और डांस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
टीम इंडिया ने बस में खेली होली:विराट कोहली ने डांस किया, रोहित-सूर्या ने उड़ाया गुलाल; गिल ने शेयर किया VIDEO
टीम इंडिया भी होली के रंग में रंगी है। भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटते वक्त जमकर होली खेली। सेलिब्रेशन का दौर टीम बस में जारी रहा। ओपनर शुभमन गिल ने इसका वीडियो पोस्ट किया है। पढ़े पूरी खबर
काला चश्मा गाने पर थिरकी अंडर 19 विमेंस टीम:वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया सेलिब्रेट, राहुल द्रविड़ ने सीनियर मेंस टीम के साथ दी बधाई
इंडिया अंडर 19 विमेंस टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहला ICC विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर ने इतिहास रच दिया। टीम ने गाना काला चश्मा पर डांस करते हुए जीत का जश्न मनाया। जीत पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया के साथ अंडर 19 टीम को बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.