कोहली को गलत आउट दिया, ये रहा VIDEO सबूत:जीरो पर LBW आउट कोहली ने पटका बल्ला, DRS में साफ दिखा गेंद पहले बल्ले से टकराई

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला विराट कोहली के विकेट का है। एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया। उन्होंने DRS लिया, पर फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। इस पर कोहली बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया। IND vs NZ पहले दिन की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विराट को गुस्सा क्यों आया?
80 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद भारत ने इसी स्कोर पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया था। इसके बाद कैप्टन विराट कोहली क्रीज पर आए। उनके सामने बॉलिंग कर रहे थे एजाज पटेल। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। सामने खड़े अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया।

इसके बाद कोहली ने DRS लिया। रीप्ले में गेंद पहले बैट से टकराती नजर आ रही थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सीधे पैड पर टकराता हुआ समझा। कोहली को आउट करार दे दिया गया। कोहली इस फैसले से बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने पवेलियन की तरफ जाते वक्त गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।

विराट-पुजारा के शून्य पर आउट होने के इंट्रेस्टिंग फैक्ट
विराट कोहली टेस्ट करियर में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला डक था। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा भी जीरो पर आउट हुए। टेस्ट मैच में ये उनका 10वां डक था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वे पहली बार शून्य पर आउट हुए थे।

इससे पहले दोनों बैटर एक ही टेस्ट इनिंग में 2014 और 2018 में आउट हुए थे। 2014 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में जब ऐसा हुआ था, तब वो टेस्ट भारत हारा था। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के MCG ग्राउंड पर भी ऐसा ही हुआ था, पर तब भारत टेस्ट मैच जीत गया था।