एडिलेड में बुधवार को भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अहम जीत हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश की टीम क्रिकेटर विराट कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठा रही है। बांग्लादेशी विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा, 'मैच के दौरान कोहली ने फेक फील्डिंग की।' हसन ने अंपायर के पेनल्टी न लगाने पर भी सवाल उठाया है।
आरोप इसलिए गंभीर हैं, क्योंकि अगर अंपायर पेनल्टी लगा देता तो बांग्लादेश के खाते में 5 रन जुड़ जाते। ऐसा होता तो जो मैच भारत 5 रन से जीता है, वो टाई हो जाता और मैच सुपर ओवर में जा सकता था।
कोहली की फील्डिंग, उस पर कॉन्ट्रोवर्सी और फेक फील्डिंग रूल के बारे में पढ़ने से पहले आप पोल पर अपनी राय दे दीजिए...
6 पॉइंट में कोहली की थ्रो कॉन्ट्रोवर्सी...
1. हाथ में गेंद नहीं थी, थ्रो फेंकने की एक्टिंग की
बांग्लादेश बैटिंग कर रही थी। तब तक बारिश के चलते मैच नहीं रुका था। 7वें ओवर की पहली बॉल को लिटन दास ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला। जिसे अर्शदीप ने विकेट कीपर एंड पर थ्रो किया। बीच में कोहली भी दिख रहे थे। उनके पास न बॉल थी और न ही थ्रो उनकी ओर फेंका गया था, लेकिन कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारने का दिखावा किया। नीचे की तस्वीर में ये साफ नजर आ रहा है।
2. अंपायर ने कोहली के दिखावे को नजरंदाज कर दिया
जैसा ऊपर के फोटो में देखा जा सकता है कि जब विराट फेक थ्रो कर रहे थे। तब अंपायर सामने थे, लेकिन उन्होंने इसे फेक फील्डिंग नहीं करार दिया। इसलिए पेनल्टी नहीं लगाई गई। फेक फील्डिंग पर फील्ड अंपायर पेनल्टी लगा सकते हैं।
3. बांग्लादेश का आरोप- नकली थ्रो था, जुर्माने पर मैच हमारे फेवर में होता
भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश के नूरुल हसन ने कहा, 'मैदानी अंपायरों ने कोहली की फेक फील्डिंग को नजरअंदाज कर दिया।' नूरुल ने कहा, 'यदि वह डिसीजन बांग्लादेश के पक्ष में होता, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। मैदान गीला था और इसका असर सभी ने देखा। मुझे लगा कि वह थ्रो नकली था। अगर उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
4. क्या वाकई नतीजे पर असर पड़ता, हां... जानिए कैसे
अगर टीम इंडिया पर पेनल्टी लगती तो भारत-बांग्लादेश मुकाबला सुपर ओवर में जा सकता था, क्योंकि फेक फील्डिंग पर 5 रन की पेनल्टी लगती है। भारत की जीत का अंतर भी 5 रन था। पेनल्टी की स्थिति में यह मैच ड्रॉ हो जाता। इसके बाद सुपर ओवर ही ऑप्शन था।
5. फेक फील्डिंग और ICC का रूल भी जान लीजिए
फेक फील्डिंग यानी कोई फील्डर अपने हाव-भाव या एक्शन से बल्लेबाज को कन्फ्यूज करे। साथ ही दिखाए कि उसने बॉल पकड़ ली है, जबकि बॉल उसके पास गई ही न हो, इसे फेक फील्डिंग कहते हैं।
ICC के रूल 41.5 के तहत बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।
6. क्या पहले भी कभी ऐसा हुआ है, हां.. फखर-डिकॉक केस था
4 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमान को फेक फील्डिंग से आउट किया था। डिकॉक ने फील्डर की तरफ ऐसा इशारा किया कि गेंद नॉन-स्ट्राइकर की तरफ थ्रो की जा रही है। यह देखकर फखर जमान रन लेने के दौरान धीमे हो गए। इसके बाद लॉन्ग ऑन से फील्डर ने सीधा थ्रो लगाया। जो सीधे स्टंप पर जाकर लगा। यह मुकाबला पाकिस्तान की टीम हार गई थी।
फेक थ्रो कॉन्ट्रोवर्सी पर सोशल मीडिया पर बहस जारी... पढ़िए किसने क्या कहा?
बांग्लादेशी एक्सपर्ट बोले- सेंटो का ध्यान भटका रहे थे
बांग्लादेश के क्रिकेट एक्सपर्ट बोले- 'कोहली फेक फील्डिंग से नजमुल होसैन सेंटो का ध्यान भटका रहे थे। नियम के तहत भारत पर 5 रन की पेनल्टी लगनी चाहिए थी, लेकिन अंपायर ने कुछ नहीं किया।'
हर्षा भोगले- हार के बहाने मत तलाशिए
हम में से किसी ने (न अंपायर, न बैटर और न फील्डर) फेक फील्डिंग नहीं देखी। फेक फील्डिंग और गीले मैदान को हार का दोष मत दीजिए। यदि आपका एक बैटर पिच पर टिक जाता तो रिजल्ट कुछ और होता। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, 'जब हम हार के बहाने ढूंढते हैं तो ग्रोथ नहीं कर पाते हैं।' कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाया कि क्या वाकई फेक फील्डिंग हुई है।
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी। करीबी मुकाबले में कप्तान रोहित ने कई बार बॉलिंग और फील्डिंग स्ट्रैटजी चेंज की। एक मौका ऐसा भी आया, जब रोहित की स्ट्रैटजी उल्टी पड़ गई और बॉलिंग कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी स्ट्रेंथ पर भरोसा किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कोहली ने शाकिब को कूल किया:नो-बॉल पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान, विराट आए तो गले लग गए
क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली किंग हैं। उनकी बैटिंग के अलावा एक और चीज बेहद चर्चा में रहती है... वो है मैदान पर कोहली की आक्रामकता। भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में हुए मुकाबले में कोहली के कूल अंदाज पर चर्चा हो रही है। पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय:बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब इस मैच की बात कर लेते हैं। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.