भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली को थर्ड अंपायर ने संदेह का लाभ देने के बजाय LBW आउट दिया। इससे फैंस और कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भड़क गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि यहां कॉमन सेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, लेकिन कहते हैं ना कि कॉमन सेंस बहुत कॉमन नहीं है।'
एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया था। कोहली ने DRS भी लिया पर फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। इस पर कोहली बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।
आइए आपको बताते हैं लोगों ने और क्या कहा है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, जो हमेशा विराट की आलोचना करते रहते हैं। उन्होंने भी इसे नॉट आउट बताया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा- बहुत अच्छा खेले अंपायर।
पार्थिव पटेल ने लिखा, 'विराट नॉटआउट थे। न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक से पहले शानदार वापसी की, लेकिन उन्हें विराट के LBW फैसले का फायदा मिला।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.