ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नया मोबाइल खो गया। वो भी उसे अनबॉक्सिंग करने से पहले ही। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस से पूछा, 'किसी ने मेरा नया फोन देखा है क्या?' इस पर फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए।
विराट ने क्या ट्वीट किया?
विराट कोहली ने मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ट्वीट किया। इसमें लिखा था, 'नया फोन खोने का दर्द ही अलग है। वो भी तब जब आपने उसे अनबॉक्स तक न किया हो। क्या किसी ने उसे देखा है?' विराट के इतना ट्वीट करते ही फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से लेकर फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए।
'भाभी के फोन से कर दें ऑर्डर'
विराट के ट्वीट पर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने रिप्लाई किया। जोमैटो ने लिखा, 'अगर आप को ठीक लगे तो भाभी (अनुष्का शर्मा) के फोन से आईसक्रीम ऑर्डर कर दें।' वहीं, एक फैन ने लिखा- शानदार, अच्छा है। अब आपकी 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी देखना है।
फोन कंपनी 'नथिंग' ने भी किया ट्वीट
कोहली के इस ट्वीट पर मोबाइल स्मार्टफोन ब्रांड 'नथिंग' ने भी कमेंट किया। नथिंग ने लिखा, 'हमें मैसेज करें, हमारे पास आपके लिए एक नया फोन है।' कई यूजर्स कह रहे हैं कि ये ट्वीट कोहली ने नए विज्ञापन के लिए किया है। जो किसी मोबाइल फोन कंपनी से जुड़ा हुआ है।
प्यूमा को लेकर हुआ था कन्फ्यूजन
विराट कोहली प्यूमा समेत कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने जैसे दिखने वाले एक शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें विराट ने लिखा था, 'मेरा डुप्लिकेट प्यूमा कंपनी के जूते बेच रहा है। यूजर्स इस तरह के फ्रॉड से बचें।' बाद में पता लगा कि यह पोस्ट भी प्यूमा इंडिया के विज्ञापन का ही हिस्सा थी।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेंगे विराट
विराट कोहली 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 6 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई है। पिछली सीरीज के 3 मैचों में विराट महज 46 रन बना सके थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 20 टेस्ट मैचों में विराट के नाम 1700 से ज्यादा रन हैं। इन मैचों में उन्होंने 7 शतक भी जड़े हैं।
कोहली पिछले दिनों लिमिटेड ओवरों में 4 शतक मारकर अपने फॉर्म में होने का सबूत दे चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाकर वे टेस्ट में भी अपना फॉर्म वापस पा सकते हैं।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें...
क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के शतक का सूखा
करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया। हालांकि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कप्तान रोहित का सबसे बड़ा टेस्ट:भारत और WTC फाइनल के बीच खड़ा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट होगा। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। फरवरी 2022 में कप्तानी मिलने के बाद रोहित 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी कर सके। इस बीच इंजरी के कारण वे इंग्लैंड और बांग्लादेश में 3 टेस्ट नहीं खेल सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.