फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्रेंडली मैच खेल गया था। करीबी मुकाबले में PSG रियाद इलेवन के खिलाफ 4-5 से जीता। वहीं मैच में रियाद इलेवन की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 गोल दागे। मैच के बाद विराट कोहली रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए रोनाल्डो की तारीफ की।
रोनाल्डो के खेल को सराहा
विराट कोहली ने इंस्ट्राग्राम पर शुक्रवार रात स्टोरी शेयर की। उन्होंने रोनाल्डो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 38 साल की उम्र में भी रोनाल्डो का बड़ी टीमों को मात दे रहे है। फुटबॉल एक्सपर्ट्स हर हफ्ते उनकी आलोचना करते है। PSG के खिलाफ उनकी परफॉरमेंस से साबित कर दिया की वे अब भी बड़े स्तर के खिलाड़ी है।
रोनाल्डो ने साइन की 200 मिलियन की डील
क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप साउदी अरब के क्लब अल नासर से 1730 करोड़ रुपए (200 मिलियन यूरो) की फीस पर क्लब के साथ रिकॉर्ड डील साइन की है। वे अगले ढाई सीजन क्लब के साथ जुड़े रहेंगे। रोनाल्डो ने अल नासर से एक भी मैच नहीं खेला है। 22 जनवरी को वे क्लब के साथ डेब्यू करेंगे।
15 साल पहले शुरू हुई थी रोनाल्डो-मेसी के बीच प्रतिद्वंदिता
फुटबॉल के दो लीजेंड्स के बीच 15 साल पहले प्रतिद्वंदिता शुरू हुई थी। गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की राइवलरी का एक और अल फहद स्टेडियम में 68 हजार फैंस की मौजूदगी में खेला गया था। सऊदी अरब के क्लब अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम के कप्तान रोनाल्डो थे। फुटबॉल के जानकार इस मुकाबले को रोनाल्डो-मेसी की आखिरी भिड़ंत कह रहे हैं।
पहले वनडे में कोहली नहीं चले
न्यूजीलैड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली भारतीय पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। वे महज 8 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को सेंटनर ने बोल्ड कर दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.