टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा समाप्त कर लिया है। उन्होंने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के 75 शतक हो गए हैं।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे या इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? इस स्टोरी में इसी सवाल का जवाब जानेंगे।
सबसे पहले देखिए विराट के 28वें शतक का ब्रेकअप
विराट कब तक खेल सकते हैं
विराट 100 या इससे ज्यादा शतक बना पाएं इसके लिए जरूरी है कि वे अभी कुछ साल खेलना जारी रखें। विराट ने अब तक ऐसा कोई हिंट नहीं दिया है, जिससे यह लगे कि वे क्रिकेट से दूर होने का मन बना रहे हैं। यानी अभी वे खेलना जारी रखेंगे, लेकिन कब तक जारी रखेंगे? फिटनेस के मामले में वे टीम इंडिया के कई यंग स्टार्स से बेहतर स्थिति में हैं। रुतबा भी ऐसा है कि जब तक खुद रिटायरमेंट का फैसला न करें, उन्हें कोई बाहर नहीं कर सकता।
विराट कब तक खेलेंगे, इसका जवाब हम भारत के कुछ दिग्गजों के करियर ग्राफ से लगाने की कोशिश करते हैं। सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र तक भारत के लिए खेले। राहुल द्रविड़ 39 की उम्र तक खेले। महेंद्र सिंह धोनी 38 साल तक की उम्र तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। अगर विराट भी इन दिग्गजों की राह पर जाते हैं तो वे 4 से 5 साल आराम से खेल सकते हैं।
अब अगला सवाल यह उठता है कि 4 से 5 साल और खेलने की स्थिति में क्या वे 25 शतक और जमा पाएंगे। अभी उनके नाम 75 शतक हैं।
2018 वाली फॉर्म मिल जाए तो राह बिल्कुल आसान
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट हर शतक के लिए औसतन 7.33 पारियां लेते हैं। इस लिहाज से उन्हें 26 शतक के लिए 190 पारियों की जरूरत होगी। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में हर साल औसतन 34 पारियां खेली हैं। इस हिसाब से 190 पारियों के लिए उन्हें करीब साढ़े 5 साल और खेलना होगा। बिल्कुल मुमकिन है कि वे 5 साल और खेल जाएं। हालांकि, अगर वे अपनी पांच साल पुरानी फॉर्म हासिल कर लें तो अगले तीन साल में ही शतकों की सेंचुरी पूरी कर सकते हैं।
विराट ने साल 2017 और 2018 मिलाकर 99 पारियों में ही 22 शतक जमा दिए थे। यानी हर 4.5 पारी में 1 शतक। इस स्पीड से वे फिर शतक बनाने लगें तो करीब 117 पारियों में ही वे 26 शतक और जमा देंगे। यानी अगले तीन साल में। साल 2026 तक। विराट हाल-फिलहाल जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं इससे पूरे संकेत मिलते हैं कि वे 2017-2018 जैसी फॉर्म में वापस लौट रहे हैं।
फॉर्म और फिटनेस के साथ-साथ ब्रेक लेना भी कम करना होगा
विराट 100 शतकों का आंकड़ा पार करेंगे या नहीं, यह उनकी फॉर्म और फिटनेस के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर है कि वे ब्रेक कितना लेते हैं। पिछले कुछ सालों में विराट ने जमकर ब्रेक लिया है। 1 जनवरी 2020 से अब तक भारत ने 137 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट इनमें से सिर्फ 86 में खेले। 51 मैचों से नदारद रहे।
ऐसा भी नहीं था कि वे अनफिट रहते थे। वे ब्रेक लेते थे। अगर वे आगे भी इतने मैचों से गायब रहेंगे तो फिर 100 शतक तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। हां, अगर वे टी-20 मैच कम खेले तो भी काम चल सकता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 107 पारियों में सिर्फ 1 शतक जमाया है। उन्हें वनडे और टेस्ट मैचों से ब्रेक लेने से बचना होगा।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ...
टीम इंडिया क्यों बनवाती है स्पिनर फ्रेंडली पिचें:टॉस का रोल खत्म करना मकसद, WTC पॉइंट्स हासिल करने का दबाव होता है हावी
भारत में पिछले कुछ सालों में जितने भी टेस्ट मैच हुए हैं उनमें ज्यादातर में ऐसी ही पिच पर खेल हुआ है। सवाल उठता है कि भारत अपने घर में इस तरह की पिचें क्यों बनवा रहा है। क्या सामान्य पिच पर टीम को जीत नहीं मिल सकती?
इस सवाल का विस्तार से जवाब इस स्टोरी में जानेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि ऐसी पिचों के क्या साइड इफेक्ट भारत को झेलने पड़ रहे हैं। आखिर में हम यह भी देखेंगे कि स्पिनर फ्रेंडली पिचें बनवाई कैसे जाती हैं। टीम मैनेजमेंट की ओर से ग्राउंड स्टाफ को क्या संदेश दिए जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर
WTC फाइनल का इंतजार बढ़ा : भारत को जीतना होगा चौथा टेस्ट, वह भी हारे तो न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज का इंतजार करना होगा
टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों के फ्लॉप शो की वजह से भारतीय टीम सवा दो दिन में ही मुकाबला हार गई।
इस हार से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का इंतजार भी लंबा हो गया है। इस स्टोरी में जानेंगे कि भारत के सामने आगे क्या समीकरण हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
चौथे टेस्ट में बीमार होने के बाद भी खेले विराट
कोहली के शतक जड़ने के बाद पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने कोहली के बारे में इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी के जरिये एक बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने खुलसा करते हुए बताया कि कोहली बीमारी में भी मैच खेल रहे हैं। हालांकि अनुष्का ने यह नहीं बताया है कि वह किस बीमारी से जूझ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.