क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली किंग हैं। उनकी बैटिंग के अलावा एक और चीज बेहद चर्चा में रहती है... वो है मैदान पर कोहली की आक्रामकता। भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में हुए मुकाबले में कोहली के कूल अंदाज पर चर्चा हो रही है।
वाकया तब हुआ, जब कोहली बैटिंग कर रहे थे और अंपायर ने नो-बॉल दे दी। फैसले पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन नाराज हो गए और तभी हुई विराट कोहली की एंट्री, जिन्होंने शाकिब का गुस्सा शांत कर दिया।
आगे पढ़िए शाकिब की नाराजगी और विराट का कूल अंदाज। इससे पहले आप हमारे पोल में हिस्सा ले सकते हैं...
16वें ओवर में अंपायर के फैसले पर भड़के थे शाकिब...
क्या हुआ था: टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद आए। इस ओवर की आखिरी बॉल बाउंसर थी। हसन ने एक ओवर में दूसरी बाउंसर फेंकी और इसीलिए विराट ने अंपायर से पूछा। नियमों के चलते अंपायर इरासमस ने इसे नो बॉल करा दिया।
शाकिब का रिएक्शन: विराट के अंपायर की तरफ इशारे से शाकिब अल-हसन नाराज हो गए। वो गुस्से में अंपायर की तरफ बढ़े।
विराट ने क्या किया: आमतौर पर एग्रेसिव नजर आने वाले विराट का यहां अलग ही रूप दिखा। वो फौरन अंपायर और शाकिब के बीच आए। कोहली को देख शाकिब का गुस्सा ठंडा हो गया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। फिर कुछ देर बातचीत की। इसके बाद शाकिब फील्डिंग पोजिशन पर लौट गए।
देखिए इस घटना की फोटोज...
फैंस और क्रिकेटर्स का रिएक्शन क्या रहा: सोशल मीडिया पर शाकिब और विराट के बीच का ये वाकया वायरल हो रहा है। सभी इसे पसंद कर रहे हैं। उधर, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा- नो बॉल है या नहीं, इससे बल्लेबाज को ताल्लुक नहीं होना चाहिए। फील्ड पर दो और मैदान के बाहर तीसरा अंपायर भी है। उन्हें फैसला करने दीजिए।
विराट बने टी-20 के किंग, महेला जयवर्धने को पछाड़ टॉप स्कोरर बने...
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 64 रनों की पारी खेली। ये इस वर्ल्ड कप में उनकी तीसरी और टी-20 इंटरनेशनल में 36वीं फिफ्टी है। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 1065 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने (1016) को पीछे छोड़ा।
फोटोज में विराट कोहली का अंदाज...
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय:बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब इस मैच की बात कर लेते हैं। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
हार्दिक ने नहीं मानी रोहित की बात:15वें ओवर में कप्तान ने फुलर लैंथ फेंकने को कहा, चौका खाकर शॉर्ट गेंद करने लगे पंड्या
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एडिलेड में हुए भारत-बांग्लादेश मैच रोमांच से भरपूर रहा। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में भारत ने अपना नर्व सिस्टम काबू रखा और बांग्लादेश को आखिरी बॉल पर 5 रन से शिकस्त दे दी। मैच में वैसे तो कई रोमांच से भरपूर पल थे, लेकिन एक लम्हा ऐसा भी था जब बॉलर ने कप्तान की सलाह पर अमल से गुरेज किया। बारिश से प्रभावित मैच में 15 ओवर हार्दिक करने आए। मैच जिस स्टेज पर था, वहां उनकी एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कार्तिक ने लिटन दास को 2 मौके दिए:बांग्लादेशी ओपनर ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई; 22 बॉल में ही लगा दी फिफ्टी
बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। भारत के 185 रन के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्लादेश को ओपनर लिटन दास ने पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए थे। इस दौरान विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने दास को 2 मौके दिए। हां, ये जरूर है कि दोनों ही बहुत मुश्किल चांस थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.