टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं हैं।
'हैमस्ट्रिंग' में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट में सिराज केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी कर सके थे। दूसरी पारी में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, वह केवल छह ओवर ही कर पाए थे। केपटाउन टेस्ट तक सिराज अगर फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह उमेश यादव या इशांत शर्मा में किसी एक को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है।
इशांत या उमेश कौन मारेगा बाजी
अब सवाल ये है कि अगर मोहम्मद सिराज फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह पर इशांत शर्मा और उमेश यादव में से भी कप्तान विराट कोहली और कोच द्रविड़ किसे मौका देंगे। इशांत के पास 100 टेस्ट खेलने का अनुभव है और उमेश भी 50+ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इशांत फिलहाल बढ़िया लय में नहीं हैं और वहीं उमेश का प्रदर्शन इशांत से तो बेहतर रहा है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उनकी गति में भी गिरावट आई है।
इशांत का पलड़ा भारी
केपटाउन टेस्ट में इशांत शर्मा का पलड़ा उमेश यादव से ज्यादा भारी नजर आता है। इस मैदान पर इशांत शर्मा ने एक टेस्ट खेला है और 46.33 की औसत से 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, उमेश ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। साथ ही उमेश के पास सा. अफ्रीका में खेलने का भी कोई अनुभव नहीं है।
इशांत के खेलने का दूसरा कारण उनकी हाईट हो सकती है। इशांत शर्मा का कद 6 फीट 3 इंच है और उनकी लंबाई अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। साउथ अफ्रीका के लंबे कद के गेंदबाज मार्को जेन्सन और डुएन ओलिवियर इस सीरीज में इसका फायदा उठाने में सफल रहे है। जेन्सन दो मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं, जबकि ओलिवियर ने भी दूसरे टेस्ट में 4 विकेट हासिल किए थे।
द्रविड़ ने भी कहा था ऊंचे कद के गेंदबाजों से हुई परेशानी
जोहान्सबर्ग टेस्ट में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा था- ऐसा लगा जैसे गेंद उनके लिए थोड़ा अधिक हरकत कर रही थी। इसका कारण उनके (सा. अफ्रीका) गेंदबाजों का लंबा कद हो सकता है।
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इशांत को प्लेइंग-XI में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा- हमें जोहान्सबर्ग में एक लंबे तेज गेंदबाज की कमी महसूस हुई। हमारे पास केवल इशांत है। इस तरह की पिचों पर मैं उन्हें उमेश से आगे रखूंगा। अगर यह एक भारतीय पिच होती तो उमेश पहली पसंद होते।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.