• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Will Meet In T20 World Cup For The Second Time In A Row, Last Time New Zealand Was Defeated In 2021

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच रद्द:भारी बारिश के चलते लिया फैसला, दोनों टीमों को मिलेंगे 1-1 पॉइंट

मेलबर्न7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच को रद्द कर दिया गया। - Dainik Bhaskar
बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच को रद्द कर दिया गया।

टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को मेलबर्न में सुपर-12 के 2 मुकाबले खेले जाने थे। पहला मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच, वहीं दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना तय था। बारिश ने दोनों ही मैच में खलल डाल दिया। पहले मुकाबले का फैसला तो डकवर्थ लुईस नियम से हो गया लेकिन दूसरे मैच की शुरुआत ही नहीं हो सकी। बारिश रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में अफगानिस्तान - न्यूजीलैंड मैच को रद्द कर दिया गया। इससे पहले दोनों टीमें UAE में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थीं। पिछली बार न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था।

फिर कैसे होगा फैसला?

मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया गया है। जिसके बाद ग्रुप-1 के पॉइंट टेबल में 1 पॉइंट के साथ अफगानिस्तान 6वें नंबर पर और 3 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।

कीवी टीम है लय में

न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिन एलेन ने सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ब्रेंडन मैक्कुलम की याद दिला दी। उन्होंने 16 गेंद में 42 रन बनाए। साथ ही डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 92 रन बनाए।

गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर
दूसरी ओर अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही। उन्हें अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम नई है, इस कारण अफगानिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पिच को ठीक से भांप नहीं पा रहे। यही कारण है कि टीम 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे।