WPL में गुजरात ने दिल्ली को हराया:रोमांचक मुकाबले में 11 रन से जीती जायंट्स की टीम, प्लेऑफ की आस बरकरार

मुंबई3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मारियन कैप ने सोफिया डंकली को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। - Dainik Bhaskar
मारियन कैप ने सोफिया डंकली को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया।

विमेंस प्रीमियर लीग में गुरुवार को गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। वहीं, दिल्ली का इंतजार बढ़ गया है।

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। लौरा वुलफार्ट (57) और एश्ले गार्डनर (51 नाबाद) ने हाफ सेंचुरी जमाईं। जेस जॉनसन ने दो और मारियान कैप ने 1 विकेट लिया।

जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मारियान कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।

तनुजा कंवर ने दूसरे ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट लिया।
तनुजा कंवर ने दूसरे ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट लिया।

सबसे पहले देखिए दिल्ली-गुजरात मैच का ब्रीफ स्कोर

शुरुआत से लड़खड़ाई दिल्ली की पारी
दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मैग लेनिंग 15 बॉल पर 18 रन बनाने के बाद स्नेह राणा की गेंद पर LBW आउट हो गईं।

एलिस कैप्सी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 1 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर आउट हुईं। जेस जोनासेन का विकेट हरलीन देओल ने लिया। तानिया भाटिया गार्डनर की गेंद पर बोल्ड हुईं, वहीं मारियान कैप रन आउट हुईं। तनुजा कंवर ने राधा यादव के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया।

अरुंधती रेड्डी ने 17 बॉल पर 25 रन बनाकर दिल्ली को काफी देर तक मुकाबले में बनाए रखा। वे गार्थ को विकेट दे बैठीं। दिल्ली का आखिरी विकेट पूनम यादव के रूप में गिरा।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट

  • दूसरे ओवर में शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर तनुजा कंवर की गेंद पर बोल्ड हुईं।
  • छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मैग लेनिंग (18) को स्नेह राणा ने आउट किया।
  • एलिस कैप्सी 22 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं।
  • जेमिमा रॉड्रिग्स सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर किम गार्थ का शिकार बनीं।
  • 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरलीन देओल ने जेस जोनासेन (4) को आउट किया।
  • 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले गार्डनर ने तानिया भाटिया (1) को बोल्ड किया।
  • 14वें ओवर की चौथी गेंद पर मारियान कैप रन आउट हो गईं।
  • 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुष्मा वर्मा ने राधा यादव का कैच विकेट के पीछे कंवर की गेंद पर पकड़ा।
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर किम गार्थ ने रेड्‌डी को कैप्टन स्नेह राणा के हाथों कैच करा पवेलियन की राह दिखाई।
  • 19वें ओवर की चौथी गेंद पर पूनम यादव को गार्डनर ने आउट किया।
मारियान कैप ने दिल्ली को पहली साफलता दिलाई थी। उन्होंने सोफिया डंकली का विकेट लिया।
मारियान कैप ने दिल्ली को पहली साफलता दिलाई थी। उन्होंने सोफिया डंकली का विकेट लिया।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

  • पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मारियन कैप की गेंद को इन फील्ड के ऊपर से मारने की कोशिश में सोफिया डंकली ने जेस जोनासेन को कैच थमा दिया।
  • 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोनासेन की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश में हरलीन ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया।
  • 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लौरा वुलफार्ट (57) अरुंधती रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हुईं।
  • आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता को जोनासेन ने पूनम यादव के हाथों कैच कराया।
दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग (बीच में) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग (बीच में) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम यादव।

गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, लौरा वुलफार्ट, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी और अश्विनी कुमारी।

एश्ले गार्डनर ने WPL में अपनी पहली हाफ सेंचुरी जमाई।
एश्ले गार्डनर ने WPL में अपनी पहली हाफ सेंचुरी जमाई।