• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Harmanpreet Kaur; WPL 2023 Mumbai Indians Vs UP Warriors LIVE Score Update | MI Vs UPW Playing 11

यूपी ने रोका मुंबई का विजय रथ:5 विकेट से हराया, एक्लेस्टन ने सिक्स जमाकर जिताया; मैक्ग्रा-हेरिस की उपयोगी पारियां

मुंबई3 दिन पहले

विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का विजय रथ टूट गया है। टीम को यूपी वॉरियर्ज ने 5 विकेट से हराया। यह यूपी की तीसरी जीत है।

इस जीत के साथ ही यूपी ने अपने प्लेऑफ में प्रवेश करने की दावेदारी और मबजूत कर ली है। टीम पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर कायम है। अब टीम के खाते में 6 अंक हैं।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार के पहले मुकाबले में यूपी ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूपी की बल्लेबाजों ने 128 रनों का टारगेट 3 बॉल रहते 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। सोफी एक्लेस्टन ने सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई।

यहां देखें मैच ब्रीफ...

मैक्ग्रा-हेरिस की अहम साझेदारी
टीम की जीत का श्रेय ताहलिया मैक्ग्रा (38) और ग्रेस हेरिस (39) की उपयोगी पारियों को गया। दोनों के बीच 34 बॉल पर 44 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने 13 और किरण नवगिरे ने 12 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टन ने मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

ग्राफिक में देखिए 2 मैच विनर्स...

ऐसे गिरे यूपी के विकेट...

  • पहला : हेली मैथ्यूज ने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : छठे ओवर की पहली बॉल पर वॉन्ग ने हीली को LBW कर दिया।
  • तीसरा : सातवें ओवर की पहली बॉल पर ब्रंट ने किरण नवगिरे को यास्तिका के हाथों कैच कराया
  • चौथा : 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर अमीलिया केर ने मैक्ग्रा को कैच एंड बोल्ड किया।
  • पांचवां: ग्रेस हेरिस को 16वें ओवर की चौथी बॉल पर अमीलिया केर ने वॉन्ग के हाथों कैच कराया।

मुंबई के बॉलर्स के नाम रहा पावर प्ले
यूपी की पारी का पावर प्ले मुंबई के गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें यूपी की दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। टीम ने 6 ओवर के खेल में 27 रन बनाए। यूपी का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। उसकी टॉप-3 बल्लेबाज 21 रन ही जोड़ पाईं। ओपनर देविका वैद्य एक, कप्तान एलीसा हीली 8 और किरण नवगिरे 12 रन बनाकर आउट हुईं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ओपनर देविका वैद्य का शानदार कैच पकड़ा।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ओपनर देविका वैद्य का शानदार कैच पकड़ा।

अब देखिए मुंबई की पारी...

मुंबई 127 रन पर ऑलआउट, एक्लेस्टन को तीन विकेट
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर खेलने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 127 रन बनाए। ओपनर हेली मैथ्यूज ने तीन छक्कों से सजी 35 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 25 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी में इजाबेल वॉन्ग ने 32 रन जोड़े। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।

यूपी की सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...

  • पहला: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर अंजलि ने यास्तिका को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : सोफी एक्लेस्टन ने आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर नैटली सीवर ब्रंट को LBW कर दिया।
  • तीसरा : 11वें ओवर की चौथी बॉल पर एक्लेस्टन ने हेली मैथ्यूज को विकेटकीपर एलीसा हीली के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 13वें ओवर की आखिरी बाॅल पर राजेश्वरी ने अमीलिया केर को पार्श्वी के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत को सिमरन के हाथों कैच कराया। कौर बड़ा हिट करना चाहती थीं।
  • छठा : कप्तान एलीसा हीली ने सोफी एक्लेस्टन की बॉल पर अमनजोत कौर को स्टंपिंग कर दिया।
  • सातवां : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने हुमायरा काजी को बोल्ड कर दिया।
  • आठवां: 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीप्ति शर्मा ने धरा गुज्जर को बोल्ड कर दिया।
  • नौवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर वॉन्ग रन आउट हो गईं।
  • दसवां : पारी की आखिरी बॉल पर साइका इशाक भी रन आउट हो गईं।

पावर प्ले में यूपी की बॉलर्स हावी
पावर प्ले के खेल में यूपी की गेंदबाज हावी रही। पहले 6 ओवर्स में मुंबई की बल्लेबाज महज 31 रन ही जोड़ सकीं। इतना ही नहीं, ओपनर यास्तिका भाटिया 7 रन बनाकर पवेलियन भी लौट गईं।

फोटोज में देखिए मुंबई-यूपी मैच का रोमांच...

इजाबेल वॉन्ग ने मिडिल ऑर्डर पर 32 रनों की पारी खेली टीम को 100 पार पहुंचाया।
इजाबेल वॉन्ग ने मिडिल ऑर्डर पर 32 रनों की पारी खेली टीम को 100 पार पहुंचाया।
हेली मैथ्यूज ने 30 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के जमाए।
हेली मैथ्यूज ने 30 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के जमाए।
यूपी ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
यूपी ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

यूपी में एक बदलाव- डेब्यू मैच खेल रही हैं पार्श्वी चोपड़ा
कप्तान एलिसा हीली ने यूपी की टीम में एक बदलाव किया है। पार्श्वी चोपड़ा को प्लेइंग में मौका दिया गया है। वे लीग में पहला मैच खेल रही हैं।

देखिए प्लेइंग-11...

यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हेरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।

स्पोर्ट्स की अन्य ख्रबरें भी पढ़ें।

11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा। पूरी ख्रबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

काउंटी क्रिकेट खेलेंगे अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे। वे जून और जुलाई में केंट के लिए 5 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।