विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का विजय रथ टूट गया है। टीम को यूपी वॉरियर्ज ने 5 विकेट से हराया। यह यूपी की तीसरी जीत है।
इस जीत के साथ ही यूपी ने अपने प्लेऑफ में प्रवेश करने की दावेदारी और मबजूत कर ली है। टीम पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर कायम है। अब टीम के खाते में 6 अंक हैं।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार के पहले मुकाबले में यूपी ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूपी की बल्लेबाजों ने 128 रनों का टारगेट 3 बॉल रहते 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। सोफी एक्लेस्टन ने सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई।
यहां देखें मैच ब्रीफ...
मैक्ग्रा-हेरिस की अहम साझेदारी
टीम की जीत का श्रेय ताहलिया मैक्ग्रा (38) और ग्रेस हेरिस (39) की उपयोगी पारियों को गया। दोनों के बीच 34 बॉल पर 44 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने 13 और किरण नवगिरे ने 12 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टन ने मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
ग्राफिक में देखिए 2 मैच विनर्स...
ऐसे गिरे यूपी के विकेट...
मुंबई के बॉलर्स के नाम रहा पावर प्ले
यूपी की पारी का पावर प्ले मुंबई के गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें यूपी की दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। टीम ने 6 ओवर के खेल में 27 रन बनाए। यूपी का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। उसकी टॉप-3 बल्लेबाज 21 रन ही जोड़ पाईं। ओपनर देविका वैद्य एक, कप्तान एलीसा हीली 8 और किरण नवगिरे 12 रन बनाकर आउट हुईं।
अब देखिए मुंबई की पारी...
मुंबई 127 रन पर ऑलआउट, एक्लेस्टन को तीन विकेट
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। टॉस हारकर खेलने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 127 रन बनाए। ओपनर हेली मैथ्यूज ने तीन छक्कों से सजी 35 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 25 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी में इजाबेल वॉन्ग ने 32 रन जोड़े। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
यूपी की सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...
पावर प्ले में यूपी की बॉलर्स हावी
पावर प्ले के खेल में यूपी की गेंदबाज हावी रही। पहले 6 ओवर्स में मुंबई की बल्लेबाज महज 31 रन ही जोड़ सकीं। इतना ही नहीं, ओपनर यास्तिका भाटिया 7 रन बनाकर पवेलियन भी लौट गईं।
फोटोज में देखिए मुंबई-यूपी मैच का रोमांच...
यूपी में एक बदलाव- डेब्यू मैच खेल रही हैं पार्श्वी चोपड़ा
कप्तान एलिसा हीली ने यूपी की टीम में एक बदलाव किया है। पार्श्वी चोपड़ा को प्लेइंग में मौका दिया गया है। वे लीग में पहला मैच खेल रही हैं।
देखिए प्लेइंग-11...
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हेरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
स्पोर्ट्स की अन्य ख्रबरें भी पढ़ें।
11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा। पूरी ख्रबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
काउंटी क्रिकेट खेलेंगे अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे। वे जून और जुलाई में केंट के लिए 5 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.