WPL में मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं जीत:प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, गुजरात को 55 रन से हराया

मुंबई18 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मुंबई ने लीग में लगातार 5वीं जीत हासिल की है।

मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने लीग में लगातार 5वीं जीत दर्ज की। मंगलवार को मुंबई की टीम ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया है।

बतौर होस्ट खेल रही मुंबई की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पोजिशन पर है।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं।

सबसे पहले ग्राफिक में देखिए स्कोरब्रीफ

ये रहीं मैच विनर्स

  • हरमनप्रीत का आतिशी अर्धशतक मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लीग में तीसरा अर्धशतक जमाया। हरमन ने अपनी पारी में 170.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। कप्तान के अलावा, ओपनर यस्तिका भाटिया ने 44 और नैटली सीवर ने 36 रन का योगदान दिया। गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। किम गार्थ, स्नेह राणा और तनुजा कंवर को एक-एक विकेट मिला।
  • ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन इंग्लिश ऑलराउंडर नेटली सीवर ब्रंट ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 31 गेंद पर 36 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।
  • हेली ने लिया लीग में दसवां विकेट ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, हालांकि वे बैट से योगदान नहीं दे सकीं और शून्य पर पवेलियन लौट गईं।

ऐसे गिरा गुजरात का पहला विकेट

  • पहला: पहले ही ओवर में नैटली सीवर ब्रंट ने सोफिया डंकली को LBW कर दिया।
  • दूसरा : हेली मैथ्यूज ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर अमेलिया केर के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : छठे ओवर की 5वीं बॉल पर हेली मैथ्यूज ने एनाबेल सदरलैंड को LBW कर दिया।
  • चौथा : 9वें ओवर की पांचवीं बॉल पर हरलीन को इजाबेल वॉन्ग ने LBW किया।
  • पांचवां : एश्ले गार्डनर को अमीलियर केर ने कलिता के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमिलिया केर ने हेमलता को वॉन्ग के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर ब्रंट ने स्नेह राणा को LBW कर दिया।
  • आठवां : 17वें ओवर की चौथी बॉल पर ब्रंट ने गार्थ को शार्ट लॉन्ग ऑफ में हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया।
  • नौवां : तनुजा कंवर को हेली मैथ्यूज ने यस्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया।

यहां से देखिए मुंबई इंडियंस की पारी...

पहले ओवर में गिरा मैथ्यूज का विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। उन्हें एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया। उनके बाद नैटली सीवर और यस्तिका भाटिया ने पावरप्ले में और विकेट नहीं जाने दिया। 6 ओवरों के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...

  • पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल एश्ले गार्डनर ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। हेली मैथ्यूज बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पर सोफिया डंकली को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज 2 बॉल खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सकीं।
  • दूसरा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल किम गार्थ ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। नैटली सीवर स्कूप करने गईं, लेकिन बॉल उनके पैड पर लगी। गुजरात ने रिव्यू लिया और सीवर LBW हो कर पवेलियन लौट गईं। सीवर ने 31 बॉल पर 36 रन बनाए।
  • तीसरा: 13वें ओवर की पहली बॉल स्नेह राणा ने फुलर लेंथ फेंकी। बॉल बैट से लगते ही यस्तिका रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। नॉन-स्ट्राइक एंड पर हरमनप्रीत कौर ने मना किया, यस्तिका वापस लौटने के लिए दौड़ीं। लेकिन रनआउट हो गईं। यस्तिका ने 37 बॉल पर 44 रन बनाए।
  • चौथा: 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर किम गार्थ ने कवर में कमाल का कैच पकड़ा। उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए यह कैच पकड़ा। यह विकेट तनुजा कंवर ने लिया।
  • पांचवां : स्नेह राणा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉन्ग को कैच एंड बोल्ड किया।
  • छठा : 19वें ओवर की चौथी बॉल पर हुमायरा काजी को हरलीन देओल ने रनआउट कर दिया। बाउंड्री से आए हरलीन के थ्रो पर सदरलैंड ने काजी को नॉन स्ट्राइक पर आउट किया।
  • सातवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर गार्डनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को हरलीन के हाथों कैच कराया। हरलीन ने कमाल का कैच पकड़ा।
  • आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर गार्डनर ने अमनजोत कौर को डंकली के हाथों कैच कराया।

गुजरात ने डंकली, सदरलैंड को शामिल किया
गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। लौरा वॉल्वार्ट की जगह सोफिया डंकली और जॉर्जिया वेयरहम की जगह एनाबेल सदरलैंड को टीम में शामिल किया। वहीं मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए।

फोटोज में देखें मैच का हाल...

मैच से पहले गुजरात की हरलीन देओल और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर।
मैच से पहले गुजरात की हरलीन देओल और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर।
मैच से पहले मुंबई की हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग।
मैच से पहले मुंबई की हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग।
मैच से पहले प्रैक्टिस करतीं गुजरात जायंट्स की उप कप्तान एश्ले गार्डनर।
मैच से पहले प्रैक्टिस करतीं गुजरात जायंट्स की उप कप्तान एश्ले गार्डनर।

यहां दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।