वीमेंस प्रीमियर लीग को शुरू करने में BCCI के सामने सबसे बड़ा सवाल दर्शकों का था। आमतौर पर दर्शकों और आयोजकों के बीच ये धारणा बनी थी कि महिला क्रिकेट में फैंस की रुचि नहीं है। ऐसे में फैंस मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे या नहीं, इसी सवाल के जवाब ढूंढने की वजह से लीग को शुरू होने में समय लगा।
हालांकि, समय लगने के बावजूद लीग की दर्शक संख्या ने सारे सवालों के जवाब खुद ही दे दिए हैं। अब लीग में केवल दो मैच बचे हैं, ऐसे में ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि लीग के पहले सीजन का आयोजन सफल रहा है। जानते हैं कैसे…...
IPL के पहले सीजन की कुल टीवी व्यूअरशिप 10 करोड़ थी
बार्क की रिपोर्ट के अनुसार, WPL को पहले हफ्ते में 5 करोड़ 78 हजार टीवी व्यूअरशिप मिली है। दूसरी ओर, IPL के पहले सीजन में कुल 10 करोड़ टीवी व्यूअरशिप मिली थी। पहले हफ्ते में ही वीमेंस प्रीमियर लीग IPL की आधी व्यूअरशिप हासिल कर चुका है। IPL के पहले सीजन में कुल 58 मैच खेले गए, यानी हर मैच को औसतन 17 लाख लोगों ने टीवी पर देखा।
WPL के हर मैच को औसतन 63 लाख टीवी दर्शकों ने देखा है। बार्क की रिपोर्ट के अनुसार 15 साल से ज्यादा के युवाओं की वीमेंस लीग में ज्यादा रुचि है। WPL के फाइनल की टिकट एक दिन के भीतर ही सोल्ड आउट हो गईं। फाइनल की कोई भी टिकट फ्री नहीं थी। 21 मार्च को खेले गए दिल्ली और मुंबई के मुकाबले में कुल 30 हजार 203 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।
प्रदर्शन में पुरुष टीम से आगे निकली दिल्ली-मुंबई की महिला टीमें
WPL में मुंबई और दिल्ली की फ्रेंचाइजी अपनी पुरुष टीम से आगे निकल गई है। दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष टीम को अपना पहला फाइनल खेलने के लिए 11 साल लंबा समय लगा था। वहीं, महिला टीम ने पहले सीजन में ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस IPL में तीसरे साल प्लेऑफ के लिए पहली बार क्वालिफाई हुई थी। महिला टीम ने पहले सीजन में ही ऐसा कर लिया।
पहले मैच से ही IPL और वीमेंस लीग में समानताएं दिखीं
पहले मैच से ही IPL और वीमेंस लीग में समानताएं दिखने लगी। मुंबई ने लीग के पहले मैच में 200 का आंकड़ा पार किया और गुजरात को 64 रन पर आउट कर 143 रन से मुकाबला जीत लिया। IPL के पहले मैच में KKR ने पहली पारी में 200 का आंकड़ा पार कर लिया था और RCB को 82 पर आउट कर 140 रन से वो मुकाबला जीत लिया था।
WPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की डिवाइन (99) के नाम है। IPL के पहले सीजन में ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही मैक्कुलम के नाम था। IPL-1 में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप जीती थी। WPL में ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग टॉप पर हैं। IPL के पहले सीजन में RCB नीचे से दूसरे पर थी। RCB की महिला टीम लीग में नीचे से दूसरे स्थान पर रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.