अमेरिका पर चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार:US कर सकता है 2024 के T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, लॉस एंजिलिस ओलिंपिक को देखते हुए जल्द होगा फैसला

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका कर सकता है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC की 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट लॉन्च पैड के तौर पर काम कर सकता है। अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज मिलकर इसकी मेजबानी कर सकते हैं। ICC अपने टूर्नामेंट के अगले साइकल (2024-31) पर फैसला बहुत जल्द लेने वाला है। ICC विश्व भर में क्रिकेट को पॉपुलर करना चाहता है।

2024 वर्ल्ड कप में खेल सकती हैं 20 टीमें
2024 टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। इसमें 2021 और 2022 के चरण (16 टीमों के बीच 45 मैच) की तुलना में 55 मैच कराए जाएंगे। ICC 2024 और 2031 के बीच कई ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। इसकी शुरुआत 2024 टी-20 वर्ल्ड कप से होगी।

2021 का टी-20 वर्ल्ड कप UAE में खेला जा रहा है। इस साल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। 2016 के बाद यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप है। पहला टी-20 विश्व कप 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इसे भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था।

2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
2022 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। सुपर 12 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का पत्ता कट गया है। दोनों टीमों ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। दोनों टीमों को अब क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।

खबरें और भी हैं...