पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मांगी माफी:कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए थे हसन अली, बोले- मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

एक वर्ष पहले

टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। मैच में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। इसके बाद पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

हसन अली का माफीनामा
अब हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे पता है आप लोग मुझसे काफी निराश हैं क्योंकि मैं आप लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही कोई हो।

आपको मुझसे जो उम्मीदें हैं, उसके लिए निराश न हों। मैं अपने देश की हर स्तर पर सेवा करना चाहता हूं। मैंने एक बार फिर कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है। मैं और मजबूत होकर आपके सामने आऊंगा। आपके प्यारे मैसेज और दुआओं के लिए शुक्रिया। मुझे इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी।'

भारत की रहने वाली हैं हसन की पत्नी
हसन की पत्नी भारत की रहने वाली हैं। पाकिस्तान को मिली हार के बाद ट्रोलर्स ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी थीं। हसन को पाकिस्‍तान में 'गद्दार' तक कहा जा रहा था। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा था कि हसन को आते ही गोली मार दो।

सामिया भारत में हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं। वह अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है।

19वें ओवर में हुआ था बड़ा ड्रामा
सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम 12 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 22 रनों की दरकार थी। 19वां ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए और तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू वेड ने डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया। गेंद हवा में थी और हसन अली गेंद का पीछा करते हुए भागे।

पाकिस्तानी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि अली ये कैच पकड़कर पाक के लिए जीत के रास्ते को आसान बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हसन अली ने हाथ आया कैच छोड़ दिया और ये पाकिस्तान की हार का कारण बन गया।

खबरें और भी हैं...