आसान नहीं अफगान चुनौती:2019 WC में इसी टीम के खिलाफ बमुश्किल जीता था भारत, इस बार भी अलर्ट रहने की जरूरत

एक वर्ष पहले

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा। सेमीफाइनल में रेस में अभी भी खुद को जीवित रखने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। दो मैच लगातार हारने के बाद कोहली एंड कंपनी इस मैच में अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती।

दो साल पहले हो गई थी हालात खराब
PAK और NZ के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान की टीम भी टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देगी। दो साल पहले खेले गए 2019 के वनडे वर्ल्ड कप को ही याद कर लीजिए... भारत और अफगानिस्तान के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था और अफगान टीम पूरे मैच में भारत के ऊपर हावी रही थी।

टॉस जीतकर भारत ने पहले बैटिंग का फैसला किया था और दिग्गजों से सजी टीम से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन टीम 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 224 रन ही बना सकी थी। कप्तान कोहली (67) और केदार जाधव (52) के अलावा अन्य खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए थे। AFG के गेंदबाजों के सामने भारत की आधी टीम 192 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।

आखिरी ओवर तक पहुंचा था मुकाबला
अफगानिस्तन के सामने 225 रनों का टारगेट था और 49वें ओवर तक टीम को मैच जीतने का फेवरेट माना जा रहा था। आखिरी ओवर में AFG को 16 रनों की दरकार थी। हालांकि, अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रनों से मुकाबला जिता दिया। शमी ने तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी गेंद पर आफताब आलम (0) और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान (0) को बोल्ड कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई।

अनुभव की कमी के चलते मार खा गया था अफगानिस्तान
मैच में भले ही भारत ने जीत का स्वाद चखा हो, लेकिन वो कहते हैं न कि ऐसा खेल दिखाओ की जीतने वाली टीम भी आपकी फैन बन जाए और वही काम अफगानिस्तान की टीम उस दिन करने में सफल रही। साथ रही अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास अगर इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव होता तो शायद मैच का परिणाम वाकई में अफगान टीम के हक में जाता।

मौजूदा अफगानिस्तान टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का बढ़िया अनुभव मौजूद है, जो भारत के खिलाफ टीम के लिए एक बड़ा हथियार बन सकता है।

PAK को भी दी थी टक्कर
अब इस वर्ल्ड कप को ही ले लीजिए... हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया था। अफगान टीम ने एक समय मुकाबला जीतने के लिए PAK की लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। AFG ने पाकिस्तान के सामने 148 रनों का टारगेट रखा था और 12 गेंदों पर PAK को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। इससे पहले 16वें ओवर में बाबर आजम और 17वें ओवर में शोएब मलिक का विकेट लेकर अफगान टीम ने मुकाबले में जान फूंक दी थी। हालांकि, 18वें ओवर में आसिफ अली ने एक के बाद चार छक्के लगाकर PAK को विजेता बना दिया था।