NZ vs AUS फैंटेसी 11 गाइड:वार्नर-बोल्ट दिला सकते हैं पॉइंट्स, सेमीफाइनल में भी सही हुई थी हमारी प्रिडिक्शन

दुबईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टी-20 WC का फाइनल मुकाबला आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। NZ पिछले वर्ल्ड कप रनरअप इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है, जबकि AUS ने खिताबी जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही पाकिस्तान को हराकर निर्णायक मुकाबले का टिकट कटाया है। फाइनल में दोनों ही टीमों से जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए कुछ खास नहीं मानी जाती। इस मैदान पर इस वर्ल्ड के कुल 12 मैच खेले गए हैं और 11 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस मैच में भी दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर रहेगी।

टॉप पिक- विकेटकीपर
मैथ्यू वेड-
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने मात्र 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर सनसनी फैला दी थी। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी AUS को उनसे ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी। फैंटेसी टीम के लिए वेड बढ़िया पसंद हो सकते हैं।

टॉप पिक- बैटर
डेविड वार्नर-
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वार्नर फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में वार्नर 47.20 की औसत के साथ कुल 236 रन बना चुके हैं।

डेरिल मिचेल- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिचेल ने अपनी पारी से सभी को खासा प्रभावित किया था। उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे और मैच जिताऊ पारी खेली थी। डेरिल मिचेल शुरुआत में थोड़े धीमे नजर आते हैं, लेकिन बाद में तेजी से रन बना सकते हैं। इनको फैंटेसी टीम में शामिल किया जा सकता है।

टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
जिमी नीशम-
कीवी टीम को फाइनल में पहुंचाने में नीशम ने भी बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक हालातों में 3 छक्कों की मदद से 11 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। नीशम तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और जरूरत पड़ने पर विकेट भी चटका सकते हैं। गेंद और बल्ले से वह आपको बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।

टॉप पिक- बॉलर्स
ट्रेंट बोल्ट-
कीवी टीम से बोल्ट गेंदबाजी में अहम खिलाड़ी रहेंगे। इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं। AUS टीम के लिए बोल्ट से निपटना आसान नहीं रहेगा। फैंटेसी में वह बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।

एडम जम्पा- बॉलिंग में जम्पा सभी के लिए पहली चॉइस रहेंगे। अभी तक 6 मैचों में जम्पा ने 10.92 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और NZ को उनसे सावधान रहने की जरूरत रहेगी।

मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियम्सन, डेरिच मिचेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा (उपकप्तान)

शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, मार्टिन गुप्टिल (कप्तान), डेरिच मिचेल, एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, टिम साउदी, ईश सोढी (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

Note- PAK के खिलाफ सेमीफाइनल में हमने वार्नर को कप्तान बनाया था और उनके बल्ले से 49 रन देखने को मिले थे। ENG vs NZ सेमीफाइनल में हमने मोइन अली को कप्तान बनाया था और उन्होंने 51 रन बनाए थे, जबकि फैंटेसी 11 में हमने डेवॉन कॉनवे को उपकप्तान बनाया था और उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी।

खबरें और भी हैं...