• Hindi News
  • Sports
  • Roger Federer Farewell Match On Laver Cup 2022, Rafael Nadal, Novak Djokovic

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की भावुक विदाई:आखिरी मुकाबला हराने के बाद कोर्ट पर रोते हुए बोले- मैं दुखी नहीं...खुश हूं

लंदन8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टेनिस के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने शुक्रवार को कोर्ट को अलविदा कह दिया। पूर्व की घोषणा अनुसार 41 साल के स्विस स्टार ने लेवर कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला। हालांकि, वे हार गए। मेंस डबल्स के इस मैच में अपने दोस्त राफेल नडाल के साथ उतरे फेडरर को अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक ने 6-4, 6-7, 9-11 से हराया।

आखिरी मुकाबला हारने के बाद वे कोर्ट पर भावुक हो गए और रोते हुए बोले- 'मैं दुखी नहीं...खुश हूं।' लेकिन, उनकी आंखों से आंसु झलक रहे थे। फेडरर ने टेनिस कोर्ट के बीच में खड़े में होकर अपने दोनों हाथ ऊपर उठाए और फैंस का अभिवादन किया। फिर सर्बियन स्टार नोवाक जोकोविच से मिले। इस दौरान उनके जोड़ीदार नडाल भी भावुक नजर आए।

अपने फेयरवेल के दौरान फेडरर कभी हंसते तो कभी भावुक होकर रोते नजर आए।

भारतीय स्टार्स ने बधाई दी
फेडरर के रिटायरमेंट पर विराट कोहली, साइना नेहवाल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। आप भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:

15 सितंबर को किया था ऐलान

फोटोज में देखिए फेडरर का ग्रैंड फेयरवेल...

कुछ इस अंदाज में विदाई ले गए चैंपियन रोजर फेडरर।
कुछ इस अंदाज में विदाई ले गए चैंपियन रोजर फेडरर।
फेडरर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपने फैंस का अभिवादन किया।
फेडरर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपने फैंस का अभिवादन किया।
खिलाड़ियों ने मुकाबले के बाद फेडरर को हवा में उछाला।
खिलाड़ियों ने मुकाबले के बाद फेडरर को हवा में उछाला।
फेडरर के फेयरवेल मैच में बिग-3 सहित टेनिस जगत के कई दिग्गज शामिल हुए।
फेडरर के फेयरवेल मैच में बिग-3 सहित टेनिस जगत के कई दिग्गज शामिल हुए।
लेवर कप मुकाबले के बाद साथी टेनिस खिलाड़ियों के साथ फेडरर।
लेवर कप मुकाबले के बाद साथी टेनिस खिलाड़ियों के साथ फेडरर।
भावुक पलों के दौरान अपने परिवार के साथ रोजर फेडरर।
भावुक पलों के दौरान अपने परिवार के साथ रोजर फेडरर।
फेयरवेल मैच के बाद भावुक फेडरर। उन्होंने 100 से ज्यादा ATP टाइटल जीते हैं।
फेयरवेल मैच के बाद भावुक फेडरर। उन्होंने 100 से ज्यादा ATP टाइटल जीते हैं।
फेयरवेल मैच के बाद फेडरर का भावुक हो गए और बैठकर रोने लगे।
फेयरवेल मैच के बाद फेडरर का भावुक हो गए और बैठकर रोने लगे।
मुकाबले के दौरान रिटर्न करते फेडरर। इस मुकाबले को 4-6, 7-6 (2), 11-9 से गंवाया।
मुकाबले के दौरान रिटर्न करते फेडरर। इस मुकाबले को 4-6, 7-6 (2), 11-9 से गंवाया।
फाइनल सर्विस ऑफ रोजर फेडरर।
फाइनल सर्विस ऑफ रोजर फेडरर।
फेडरर के फेयरवेल मैच से पहले एक फैंस ने कोर्ट में आग जलाकर प्रोटेस्ट किया।
फेडरर के फेयरवेल मैच से पहले एक फैंस ने कोर्ट में आग जलाकर प्रोटेस्ट किया।