भारतीय शटलर उन्नति हुड्डा ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-17 कैटेगरी का सिल्वर मेडल जीत लिया। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली ही शटलर बनीं। उनसे पहले इस कैटेगरी में कोई भी भारतीय शटलर फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। उन्हें विमेन सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल में थाईलैंड की सारुन्राक वितिद्सर्न ने हराया।
अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी की एशियन जूनियर चैंपियनशिप थाईलैंड के नोंथाबुरी में आयोजित हुई। चैपिंयनशिप के सभी फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने उन्नति के सिल्वर जीतने की इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर इन्फॉर्मेशन शेयर की।
मेंस कैटेगरी में भी सिल्वर मिला
मेंस डबल कैटेगरी इवेंट में अर्श और संस्कार की जोड़ी को भी सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे के लाई पो यू और यी-हाओ लिन की जोड़ी ने हराया। अंडर-15 कैटेगरी में अनिश थोप्पानी को भी सिल्वर मेडल मिला। उन्हें फाइनल में चीनी ताइपे के चुंग-सियांग यी ने 8-21, 24-22, 19-21 से हराया।
अनीश ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट जीतकर वापसी की। लेकिन, आखिरी सेट में करीबी हार के बाद वह गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं। उन्होंने सेमीफाइनल में ली यू-जुई को हराया था।
इन्होंने जीते थे गोल्ड
अर्जुन एमआर-चिराग शेट्टी ने 2013 और कृष्णा प्रसाद गरगा-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने 2015 में अंडर-17 के डबल्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.