• Hindi News
  • Sports
  • Asia Junior Badminton (U17 & U15) Championship; Unnati Hooda Anish Thoppani

एशियन जूनियर चैंपियनशिप:उन्नति शर्मा ने जीता अंडर-17 कैटेगरी में भारत का पहला सिल्वर मेडल

थाईलैंड6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उन्नति हुड्डा ने अंडर-17 विमेन सिंगल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। - Dainik Bhaskar
उन्नति हुड्डा ने अंडर-17 विमेन सिंगल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

भारतीय शटलर उन्नति हुड्डा ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-17 कैटेगरी का सिल्वर मेडल जीत लिया। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली ही शटलर बनीं। उनसे पहले इस कैटेगरी में कोई भी भारतीय शटलर फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। उन्हें विमेन सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल में थाईलैंड की सारुन्राक वितिद्सर्न ने हराया।

अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी की एशियन जूनियर चैंपियनशिप थाईलैंड के नोंथाबुरी में आयोजित हुई। चैपिंयनशिप के सभी फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने उन्नति के सिल्वर जीतने की इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर इन्फॉर्मेशन शेयर की।

मेंस कैटेगरी में भी सिल्वर मिला
मेंस डबल कैटेगरी इवेंट में अर्श और संस्कार की जोड़ी को भी सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे के लाई पो यू और यी-हाओ लिन की जोड़ी ने हराया। अंडर-15 कैटेगरी में अनिश थोप्पानी को भी सिल्वर मेडल मिला। उन्हें फाइनल में चीनी ताइपे के चुंग-सियांग यी ने 8-21, 24-22, 19-21 से हराया।

अनीश ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट जीतकर वापसी की। लेकिन, आखिरी सेट में करीबी हार के बाद वह गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं। उन्होंने सेमीफाइनल में ली यू-जुई को हराया था।

अर्श और संस्कार की जोड़ी ने अंडर-17 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।
अर्श और संस्कार की जोड़ी ने अंडर-17 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

इन्होंने जीते थे गोल्ड
अर्जुन एमआर-चिराग शेट्टी ने 2013 और कृष्णा प्रसाद गरगा-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने 2015 में अंडर-17 के डबल्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते थे।