कोलंबो में शनिवार को श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (27 गेंद पर 54 रन) का अलग अवतार देखने को मिला। जिसके सामने क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले कंगारू भी नतमस्तक दिखे।
उनकी इस पारी की मदद से श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में चार विकेट की जीत दर्ज की। श्रीलंका की यह पिछले 15 टी20 मैच में सिर्फ तीसरी जीत है। उसने एक गेंद रहते 177 का टारगेट चेज किया। इससे पहले कंगारू टीम ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह पहला मौका है जब टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के आखिरी तीन ओवर में किसी टीम ने चेज करते हुए इतने रन बनाए हैं।
श्रीलंका 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 118 रन था। टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी। इसके बावजूद उसने एक गेंद बाकी रहते मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
शनाका ने आखिरी 13 गेंद पर 48 रन बनाए
दासुन शनाका ने 25 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उन्होंने आखिरी 13 गेंदों पर 48 रन स्कोर किए। वे टी20 के रन चेज में डेथ ओवर में 50+ का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शुरुआती 12 गेंद पर दासुन शनाका ने 6 रन बनाए थे। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 18वें ओवर में 22, झे रिचर्ड्सन ने 19वें ओवर में 18 और केन रिचर्ड्सन ने 20वें ओवर में 19 रन लुटाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज
आखिरी मुकाबले में मिली जीत से श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से रोक लिया और जीत के फासले को (2-1) कम कर लिया।
फिंच-वार्नर ने दी सधी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। वॉर्नर 39 और फिंच 29 रन पर आउट हुए। अंतिम में मार्कस स्टोइनिस ने 23 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। श्रीलंका के लिए महीस थीक्षाना ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.