ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023:सबालेंका-रायबकिना ने विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल जीते

स्पोर्ट्स डेस्क4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ओपन में विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल मैचों के नतीजे आ चुके हैं। एलेना रायबकिना ने विक्टोरिया अजारेंका और अरिना सबालेंका ने माग्डा लिनेट को हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। मेंस सिंग्ल्स के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

राइबकिना ने अजारेंका का सपना तोड़ा
मेलबर्न के कोर्ट पर कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। 2 सेट तक चले मुकाबले में राइबकिना ने 7-6 और 6-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राइबकिना फाइनल में पहुंची और अजारेंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना तोड़ दिया।

अजारेंका ने 2007 में US ओपन और 2008 में फ्रेंच ओपन जीता था। 2007 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन टाइटल नहीं जीत सकी थीं। 2018 में वह विंबलडन फाइनल तक पहुंची। लेकिन यहां भी खिताब नहीं जीत सकीं। वहीं, उन्हें हराने वाली 23 साल की राइबकिना ने पिछले साल विंबलडन जीता था। वह अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और ग्रैंड स्लैम जीतने की ओर बढ़ रही हैं।

कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से सेमीफाइनल हराया।
कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से सेमीफाइनल हराया।

सबालेंका भी सीधे सेटों में जीतीं
बेलारूस की ही अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में हराया। पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद सबालेंका ने दूसरा सेट 6-2 के अंतर से जीत लिया। 24 साल की सबालेंका पहली ही बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। उनके और राइबकिना के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

बेलारूस की अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में 7-6, 6-2 से हराया।
बेलारूस की अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में 7-6, 6-2 से हराया।

मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल आज
शुक्रवार को मेंस सिंगल्स के दोनों सेमीफाइनल भी खेले जाएंगे। कारेन खाचानोव और स्टेफानोस सितसितपास पहले मैच में भिड़ेंगे। वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा। जोकोविच खिताब जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। अब तक जीते 21 ग्रैंड स्लैम में से 9 टाइटल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ही जीते। 35 साल के नोवाक 7 बार विंबलडन चैंपियन भी बने हैं।

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता है।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता है।
खबरें और भी हैं...