ब्राजील को टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड जिताने वाले कप्तान डेनी अल्वेस को रेप केस में अरेस्ट किया गया हैं। उन्हें शुक्रवार को स्पेन से गिरफ्तार किया गया। 39 वर्षीय अल्वेस पर एक स्पेनिश महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कथित घटना 31 दिसंबर को बार्सिलोना के एक नाइट क्लब में हुई। अब अल्वेस को जज के सामने पेश किया जाएगा, जो आरोपों पर फैसला करेंगे।
पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है। वे मैक्सिकन क्लब पुमास से प्रोफेशनल्स फुटबॉल खेलते हैं। अल्वेस ने बार्सिलोना, युवेंटस और पेरिस सेंट-जर्मेन जैसे बड़े क्लबों के लिए कई मेजर टाइटल जीते हैं।अल्वेस की कप्तानी में ब्राजील ने टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड मेडल जीता था।
अल्वेस का खंडन- मैं उस महिला को नहीं जानता
दानी अल्वेस ने महिला के आरोपों का खंडन किया है। फुटबॉलर ने कहा- 'हां, मैं उस जगह पर था और बाकी लोगों की तरह मस्ती कर रहा था, जो मुझे जानते हैं, उन्हें मालूम है कि मुझे डांस करना बहुत पसंद है। मैं दूसरों को डिस्टर्ब किए बिना डांस कर रहा था। मैं नहीं जानता कि वह महिला कौन है। आप एक बाथरूम में पहुंचें और आपको यह पूछने की जरूरत नहीं है कि वहां कौन है। मैं एक महिला या लड़की के साथ ऐसा कैसे कर सकता हूं।'
मेसी के साथ खेल चुके हैं
अल्वेस फुटबॉल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में बार्सिलोना, युवेंटस और पेरिस सेंट-जर्मेन सहित कई एलीट क्लबों के साथ प्रमुख खिताब जीते हैं।
वे बार्सिलोना के लिए डिफेंडर लियोनेल मेसी के साथ दाहिने फ्लैंक पर खेलते थे। दोनों ने 2008-2016 के बीच बार्सिलोना के लिए कई खिताब जीते। अल्वेस स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्वर्णिम वर्षों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। उन्होंने कैटलन क्लब के साथ 3 बार चैंपियंस लीग जीती, जिसमें उन्होंने पिछले सीजन में संक्षिप्त रूप से वापसी की।
वर्ल्ड कप खेलने वाले ब्राजील के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
दानी पिछले साल कतर में खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने वाली ब्राजील टीम का हिस्सा थे। वे वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज ब्राजीलियाई खिलाड़ी भी बने।
QF से बाहर हो गई टीम
वर्ल्ड कप में ब्राजील का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। दानी ने ब्राजील के लिए खेले 126 मैचों में 8 गोल दागे हैं। 5 बार का वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील बाहर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.