साउथ अमेरिका यानी लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कोपा अमेरिका 2024 में USA में होगा। इसमें लैटिन अमेरिका की 10 टीमें और नार्थ अमेरिका महाद्वीप की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। नार्थ अमेरिका महाद्वीप में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको समेत कैरिबियाई देश भी आते है। इस टूर्नामेंट से लैटिन अमेरिका और नार्थ अमेरिका के फेडरेशन के बीच रिश्ते बेहतर होंगे।
बेहतर मुकाबले के लिए साथ आए फेडरेशन
लैटिन अमेरिका के फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष अलेजांद्रो डोमिंगुएज ने कहा कि दोनों फेडरेशन मिलकर फुटबॉल की बेहतर मुकाबला देखना चाहते है। दोनों मिलकर फुटबॉल को मजबूत करेंगे। दोनों फेडरेशन को एक दूसरे पर भरोसा है और दोनों मिलकर काम करेंगे।
दूसरी बार अमेरिका में हो रहा आयोजन
2016 में भी अमेरिका ने इस टूर्नामेंट को होस्ट किया था। इसमें भी 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह दूसरी बार होगा जब लैटिन अमेरिका के बाहर कोपा अमेरिका टूर्नामेंट होने जा रहा है।
2026 फीफा वर्ल्ड कप भी यहीं
नार्थ अमेरिका के तीन राज्य अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा, मिलकर 2026 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी कर रहे है। वर्ल्ड कप से दो साल पहले 16 टीमों के टूर्नामेंट खेलने से टीमों और वहां की व्यवस्थाओं में सुधार आएगा।
विमेंस फुटबॉल पर भी जोर
2024 में नए विमेंस नार्थ अमेरिका फुटबॉल फेडरेशन गोल्ड कप में खेलने के लिए दक्षिण अमेरिका की चार बड़ी टीमों को आमंत्रित भी करेगा। इस टूर्नामेंट को भी अमेरिका में आयोजित किया जाएगा और इसमें ब्राजील, कोलंबिया, अर्जेंटीना और पैराग्वे शामिल होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.