दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दिया है। उनका क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। क्लब के एक मालिक ने खुलासा किया करते हुए कहा- 'स्टार खिलाड़ी ने तत्काल प्रभाव के साथ इंग्लिश क्लब छोड़ दिया है।'
उसने क्लब बेंचने की बात भी कही। क्लब के अमेरिकी मालिकों का कहना है कि वे क्लब बेंचने के लिए तैयार हैं। रोनाल्डो पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। पहले वे यूवेंट्स की ओर से खेलते थे।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था। 37 साल के फुटबॉलर ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में क्लब के मैनेजमेंट और मैनेजर एरिक टेन हैग पर कई आरोप लगाए थे।
स्टार फुटबॉलर ने कहा था- 'क्लब के कुछ लोग मुझे हटाना चाहते हैं।' रोनाल्डो यहीं नहीं रुके उन्होंने मैनेजर हैग पर एक मैच के दौरान खुद को भड़काने के आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा- 'हाग ने पिछले महीने टॉटनहम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मुझे भड़काया था।' वे यहीं नहीं रुके...और कहा- 'मुझे लगता है कि यह उसने जानबूझकर किया है। मैं भड़काया हुआ महसूस कर रहा था। मैं उनका सम्मान नहीं करता, क्योंकि वो मेरा सम्मान नहीं करता है।'
स्टार फुटबॉलर ने पोस्ट में लिखा- आई लव मैनचेस्टर
स्टार फुटबॉलर ने लिखा- 'मैनचेस्टर यूनाइटेड से बात करने के बाद हमने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया है। मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड से प्यार करता हूं। मैं उन फैंस से भी प्यार करता हूं, जो कभी चेंज नहीं होते हैं। मुझे लगता है कि नई बदलाव की तलाश के लिए यह सही समय है। मैं उम्मीद करता हूं कि टीम भविष्य के संस्करण में सफलता अर्जित करे।'
अब 4 क्लबों की जर्सी में नजर आए रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक चार क्लबों से खेल चुके हैं। उन्होंने 701 क्लब गोल दागे हैं। सबसे ज्यादा गोल उन्होंने रियल मैड्रिड की ओर से दागे हैं। अगले ग्राफिक में देखिए रोनाल्डो के क्लब गोल।
818 गोल दागे हैं अब तक
ओवरऑल करियर की बात करें तो रोनाल्डो ने अब तक 818 गोल दागे हैं। इसमें 701 क्लब और 117 इंटरनेशनल गोल शामिल हैं।
16 मैचों में 3 गोल ही कर सके हैं रोनाल्डो
मौजूदा सीजन की बात करें तो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में 16 मुकाबले खेले हैं। लेकिन, उनके बूट से तीन ही गोल आए हैं। इनमें एक प्रीमियर लीग में और दो यूरोपा लीग के गोल शामिल हैं।
वर्ल्ड कप में 24 नवंबर को खेलते नजर आ सकते हैं
रोनाल्डो इस समय कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम पुर्तगाल का मुकाबला 24 नवंबर को घना के साथ होगा। पुर्तगाल को ग्रुप एच में घना, साउथ कोरिया और उरुग्वे के साथ रखा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.