आज से कतर में FIFA वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। लेकिन, दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अब वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।
फ्रेंच फुटबॉल संघ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बेंजेमा अपनी बाईं जांघ में चोट के चलते बाहर हुए है। उन्हें तकरीबन तीन-चार हफ्तों की रिकवरी से गुजरना होगा।
टीम के कोच डिडिएर डेस चैंप्स ने कहा- 'मैं उसके लिए बहुत दुखी हूं। उसने वर्ल्ड कप को अपना गोल बनाया था। इस चोट के बाद भी मुझे टीम पर पूरा विश्वास है। हम चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
याद दिला दें कि बेंजेमा को एक महीने पहले फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर मिला था। वे वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होने वाले फ्रांस के 5वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मिडफील्डर एनगोलो कांते और पॉल पोग्बा, एनकुकू और डिफेंडर किम्पेम्बे टूर्नामेंट से हट चुके हैं।
टूर्नामेंट से ठीक पहले हटे ये खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी हट चुके हैं। लेकिन, 5 नाम ऐसे हैं, जो टूर्नामेंट से ठीक पहले चोट के कारण बाहर हुए हैं।
2 दिन पहले हटे थे सादियो माने
शुक्रवार को सेनेगल के कप्तान और स्टार फॉरवर्ड सादियो माने चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वे इंजरी से रिकवर कर रहे थे। माने ने सेनेगल के लिए अब तक खेले 92 मैच में 33 गोल दागे हैं। पहले वे इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल की ओर से खेलते थे। अब वे बायर्न म्यूनिख का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पिछले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल सके थे बेंजेमा
रियाल मैड्रिड का यह खिलाड़ी इस बार भी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले। बेंजेमा पिछला संस्करण भी विवादों के चलते नहीं खेल पाए थे और 8 साल बाद एक बार फिर उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वह 2014 में आखिरी बार वर्ल्ड कप खेले थे जिसमें जर्मनी की टीम चैंपियन बनी थी।
यहां देखिए बेंजेमा का करियर...
बेंजेमा ने पिछले सीजन में रियाल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए थे। इसमें ला लीगा में 27 गोल शामिल थे। बेजेंमा ने चैंपियंस लीग के 12 मैचों में 15 गोल दागे हैं।
अब फ्रांस का शेड्यूल...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.