46 दिन बाद कतर में दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कौन...?' की बहस शुरू हो चुकी है। इसमें पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी टॉकिंग पॉइंट हैं। हालांकि, यह बहस आज की नहीं, बल्कि एक दशक पुरानी है।
अब दोनों स्टार फुटबॉलर अपने-अपने आखिरी पड़ाव पर हैं और संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। ऐसे में अमेरिकन स्पोर्ट्स वेबसाइट द एथलेटिक ने दुनिया के अतीत और वर्तमान फुटबॉलर्स के बीच एक सर्वे कराया गया। इसमें 100 से ज्यादा महान फुटबॉलर्स ने हिस्सा लिया। ऐसे में आंकड़ों में देखिए रोनाल्डो-मेसी में कौन बेहतर है...
उससे पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
अधिकतर ने मना- रोनाल्डो ने करियर ज्यादा इंज्वाय किया
अधिकतर ने माना है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने मेसी की तुलना में अपने करियर का बेहतर तरीके से आनंद लिया है। 64% खिलाड़ियों का मानना है कि रोनाल्डो का करियर मेसी के करियर से बेहतर है। हालांकि, 73% ने कहा कि वे रोनाल्डो की बजाय मेसी के साथ खेलना ज्यादा पसंद करेंगे।
मेसी के पास 7 बैलेन डि'ओर हैं
फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलेन डि'ओर में भी दोनों का ही दबदबा रहा। मेसी ने रिकॉर्ड 7 बार, जबकि रोनाल्डो ने 5 बार यह अवॉर्ड जीता है। 37 साल के रोनाल्डो ने जहां अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी कर ली थी, वहीं 35 साल के मेसी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेल रहे हैं।
अब परफॉर्मेंस भी देख लीजिए...
हर 104 मिनट में गोल दागते हैं रोनाल्डो, मेसी 113
ओवरऑल करियर की बात करें तो रोनाल्डो ने करियर में 780 गोल दागे हैं। जबकि 339 असिस्ट किए हैं। वहीं, मेसी की बूट से 816 गोल आए हैं। उन्हाेंने 231 गोल असिस्ट किए हैं। औसतन रोनाल्डो हर 104वें मिनट में गोल दागते हैं। जबकि मेसी के बूट से हर 113वें मिनट में गोल निकलता है।
मेजर टूर्नामेंट्स में दोनों का आमना-सामना...
मेसी के साथी अल्वेस बोले- मेरी पसंद रोनाल्डो है
बार्सिलोना में मेसी के लंबे समय तक साथी रहे डैनी अल्वेस ने भी इस बहस में अपने विचार रखे। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने रोनाल्डो की प्रशंसा की।
39 साल के अल्वेस ने कहा- 'मेरी पसंद क्रिस्टियानो हैं। वे हम सब के लिए उदाहरण हैं। उनकी कड़ी मेहनत उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। अगर बतौर खिलाड़ी तुलना की जाए, तो मैं लियो की तुलना में क्रिस्टियानो के ज्यादा करीब हूं। लियो में जन्मजात प्रतिभा है। वे किसी दूसरी दुनिया के खिलाड़ी लगते हैं, लेकिन क्रिस्टियानो ने मेहनत से यह सब हासिल किया है।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.