कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उसका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला नीदरलैंड से होगा। दोनों के बीच यह मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने 1000वें मैच में एक गोल किया। उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के 35वें मिनट में मेसी ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह मेसी के करियर का 789वं गोल रहा। सेकेंड हाफ के 57वें मिनट में जूलियन अल्वारेज ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
मेसी ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
मेसी ने वर्ल्ड कप में गोल करने के मामले में पुर्तगाल के क्रिस्टयानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। मेसी का यह वर्ल्ड कप में 9वां गोल था, जबकि इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा गोल था। रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप में अब तक आठ गोल किए हैं। वहीं, मेसी पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट में गोल करने में सफल हुए हैं।
फर्नांडेज के ऑन गोल से ऑस्ट्रेलियाई को मिली उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया को 77वें मिनट में मैच का पहला गोल मिला। टीम के खिलाड़ी क्रेग गुडविन ने अर्जेंटीना के पेनाल्टी बॉक्स में शॉट मारा। बॉल बॉक्स में खड़े अर्जेंटीना के ही एंजो फर्नांडिस से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई। इस तरह फर्नांडिस ने ऑन गोल कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बने रहने की उम्मीद दी।
इंजरी टाइम के अंत में ऑस्ट्रेलिया को गोल करने का एक और मौका मिला। लेकिन, अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने उसे रोक दिया।
8 साल बाद क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना
अर्जेंटीना आठ साल बाद वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। इससे पहले टीम ने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था। 2018 में उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 4-3 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। तब भी लियोनल मेसी ही टीम के कप्तान थे।
2014 में अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में नीदरलैंड को पेनाल्टी शूट आउट में जीत मिली थी। फाइनल में उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.