आज से 22वें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक खेले गए सभी वर्ल्ड कप जून और जुलाई के महीने में खेले गए हैं, लेकिन कतर के क्लाइमेट और गर्मी को देखते हुए इस बार वर्ल्ड कप नवंबर और दिसंबर में रखा गया है।
पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और इसे मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीता था। 1942 और 1946 में वर्ल्ड वॉर के कारण वर्ल्ड कप नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद हर चार साल के अंतराल पर फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है।
कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से होगा। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल - बेत स्टेडियम में होगी।
कौन करेगा परफॉर्म
ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है। BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी।
इसके साथ ही अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे।
अब आपको नीचे ग्राफिक्स में बताएंगे कि मैच कहां खेले जाएंगे, अब तक कौन-कौन से देश चैंपियन रहे हैं, कौन से ग्रुप में कौन सी टीम है और इसके साथ कई मजेदार फैक्टस भी आप जानेंगे...उससे पहले हमारे पोल में अपनी राय दे दीजिए...
ग्राफिक्स : कुनाल शर्मा, अंकित पाठक
कब-कब होंगे मैच
भारतीय समय के अनुसार पहले दिन यानी 20 नवंबर की रात को 9:30 बजे एक ही मैच खेला जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर को 2 मैच होंगे और 23 नवंबर से हर दिन 4 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और आखिरी मैच अगले दिन सुबह 3:30 बजे तक चलेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.