दूसरा रोजर फेडरर मिलना नामुमकिन:भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड जिताने वाले गौरव नाटेकर बोले - उसके जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं

मुंबई8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने टेनिस ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया। फेडरर लेवर कप 2022 खेलने के बाद टेनिस के अपने प्रोफेशनल करियर से संन्यास ले लेंगे। 23 सितम्बर से शुरू होने जा रहे लेवर कप में 24 सितंबर को खेलेंगे। इसका प्रसारण सोनी टेन 1 के चैनल्स पर किया जाएगा। इसी के चलते सोनी ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गौरव नाटेकर ने लेवर कप 2022 और रोजर फेडरर से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

रोजर फेडरर के बाद अब किसे टेनिस के भविष्य के तौर पर देखते हैं?
देखिए, मैं समझता हूं ये सवाल पिछले 2-3 सालों से काफी लोग पूछ रहे हैं। अगर यूएस ओपन आपने फॉलो किया है तो आप देखेंगे कार्लोस अल्कराज, फिलिक्स ऑजे आलियासिम, जैनिक सिनर , निक किर्गियोस अभी 25-26 साल के हैं लेकिन वो भी अभी काफी अच्छा खेल रहे हैं। मैं समझता हूं कार्लोस अल्कराज, फिलिक्स ऑजे आलियासिम, जैनिक सिनर अगर इंजरी-फ्री रहे और अगर उनका फोकस उनके गेम पर रहा तो जिस तरह से उनकी टीम और प्लानिंग हैं मैं समझता हूं कि ये टेनिस का भविष्य हैं। अभी विश्व टेनिस में ऐसा दौर चल रहा है, जहां 3 जनरेशन के प्लेयर हैं। रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच जैसे सीनियर प्लेयर हैं, फिर एलेक्जेंडर ज्वेरेव या स्टेफानोस सिसिपास हैं या डोमिनिकथीम हैं और डेनिस शोकोलोव जैसे खिलाड़ी हैं। इनके अलावा फिर यंग जनरेशन है जैसे जैनिक सिनर, फिलिक्स ऑजे आलियासिम, कार्लोस अल्कराज जैसे प्लेयर हैं। अभी डेविस कप में भी फिलिक्स ऑजे ने कार्लोस अल्कराज को हरा दिया था। अगले 5-10 सालों में इन तीनों खिलाडि़यों में कड़ा मुकाबला होगा।

भारत क्यों दुनिया को एक रोजर फेडरर नहीं दे सका? हमारी तरफ से ऐसी क्या कमी है?
रोजर फेडरर जैसा खिलाड़ी भारत तो क्या कोई भी देश नहीं दे सकता है। ये बात मैं बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं। हर देश में उतार-चढ़ाव का दौर आता है। जो एक साइकलिक इफेक्ट होता है, उतार-चढ़ाव होता है हर देश और हर खेल में ऐसा होता है। हम अगर 20 साल पहले देखें तो यूएस टेनिस में था। फिर पिछले 10-15 सालों से स्पेन और यूरोप ने काफी इम्प्रूवमेंट की है। अब वापस यूएस से टॉप-100 में लगभग 15 खिलाड़ी हैं। इंडियन टेनिस में भी सुमित नागल और रामकुमार हैं के अलावा हम किसी और खिलाड़ी को नहीं देख पा रहे हैं। एशियन जूनियर्स हो रहे हैं। ये पुणे में आयोजित किया जा रहा है। वहां पर मानस धामने और एक-दो 14-15 साल के खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें सही तरह की रणनीति और प्रोत्साहन दिया तो वो अच्छा खेल सकते हैं भारत के लिए।

फेडरर का रिटायरमेंट ट्वीट
फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडर ने कहा, 'मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है।

पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है।’

खबरें और भी हैं...