सूर्यकुमार यादव टी-20 में बैटिंग में नंबर वन बनने से चूक गए हैं। मोहम्मद रिजवान टॉप पर बरकरार हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को टी-20 की वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। सूर्या बैटिंग रैंकिंग में दूसरे से पहले स्थान के लिए रिजवान से पिछड़ गए हैं। हालांकि दोनों के बीच अंकों के अंतर में कमी आई है। एक हफ्ते पहले जारी रैंकिंग में उनके बीच 60 अंकों का अंतर था, जो अब 16 अंकों का रह गया है।
मोहम्मद रिजवान के 854 पॉइंट, जबकि सूर्या 838 अंकों के साथ दूसरे और 801 पॉइंट के साथ बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अखिरी मैच में बनाए केवल 6 रन
अगर सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते तो वह रिजवान को पीछे छोड़ सकते थे। इंदौर में खेले गए आखिरी टी-20 में उन्होंने 6 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए। वहीं अगर ओवरऑल सीरीज की बात की जाए तो सूर्या ने 3 मैचों में 59.50 की औसत से 119 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 195.08 रहा।
रिजवान ने इस साल 13 मैचों में 56 की औसत से बनाए हैं रन
मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए 6 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में 316 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इस साल बात की जाए तो उन्होंने 13 मैचों में 56.36 की औसत से 620 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127.57 का रहा है।
राहुल को सात स्थान का फायदा
वहीं टी-20 रैंकिंग में भारतीय ओपनर केएल राहुल को फायदा हुआ है। वह सात स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आठ स्थान के फायदे के साथ 12वें, रिली रोसू 23 स्थान की बढ़त के साथ 20वें स्थान पर जबकि डेविड मिलर 10 स्थान की बढ़त के साथ 29वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।
हार्दिक को नुकसान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हार्दिक पंड्या को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.