भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले अहम मैच के पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का बयान टीम का मनोबल गिरा सकता है। शाकिब के मुताबिक इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फेवरेट विनर है। वो यहां ट्रॉफी जीतने आई है। जहां तक बांग्लादेश टीम का सवाल है तो उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-2 का यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
हमारे पास उलटफेर करने का मौका
भारत से मुकाबले के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब ने कहा- मुझे लगता है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप की फेवरेट है, लेकिन हम उलटफेर करना चाहेंगे। मैंने अपनी टीम से कहा है कि वो यह सोचकर मैदान पर उतरे कि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि बांग्लादेश यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई।
एक सवाल पर शाकिब ने कहा- अब हमें भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर एक भी जीतते हैं तो यह सामने वाली टीम के लिए अपसेट होगा। कागज पर दोनों ही टीमें हमसे बेहतर नजर आती हैं। अगर हम उस दिन अच्छा खेले तो जीतना मुश्किल भी नहीं होगा। आखिर आयरलैंड ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे ने भी तो पाकिस्तान को हराया है। हम भी ऐसा कर सकते हैं।
आंकड़ों के लिहाज से बांग्लादेश पर भारी है भारत
शाकिब की बात आंकड़ों के लिहाज से भी साबित होती है। टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 10 बार शिकस्त दी है। दूसरी तरफ, बांग्ला टीम सिर्फ एक बार भारत को हरा सकी है। एडिलेड में भारत अब तक 29 जबकि बांग्लादेश टीम सिर्फ एक बार मैच खेली है। ये सभी फॉर्मेट्स का फिगर है।
टीम इंडिया मजबूत
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.