• Hindi News
  • Sports
  • India Vs England Hockey World Cup LIVE Score Update; Harmanpreet Singh | Manpreet Singh Lalit Kumar Upadhyay

हॉकी वर्ल्ड कप...भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ:आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर चूका इंग्लैंड; भारत ग्रुप-डी में अब भी नंबर-2

राउरकेला4 महीने पहलेलेखक: राजकिशोर
  • कॉपी लिंक

ओडिशा में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला। आखिरी मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर कर मैच जीतने का मौका जरूर मिला, लेकिन अंग्रेज इसे भुनाने में नाकाम रहे।

रविवार को हुए इस मुकाबले के बाद ग्रुप-डी के पॉइंट टेबल में टीमों की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ। इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है। दोनों के खाते में 4-4 अंक हैं, लेकिन इंग्लिश टीम गोल डिफरेंस के आधार पर आगे है।

रात 9 बजे तक चले रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन गोल स्कोर नहीं हो सका। फाइनल व्हिसिल के बाद भी स्कोर लाइन 0-0 रही। इंग्लैंड टीम को एक और मेजबान भारत को दो ग्रीन कार्ड दिखाए गए।

राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम 20 हजार दर्शकों से खचाखच भरा रहा। जिन दर्शकों को टिकट नहीं मिले, वे भी स्टेडियम के बाहर खड़े होकर टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहे।

अब चारों क्वार्टर्स में देखिए मैच का रोमांच

पहला क्वार्टर : इंग्लैंड को 5 पेनल्टी कॉर्नर
7वें मिनट में ही इंग्लैंड ने 2 पेनल्टी कॉर्नर ले लिए, लेकिन भारतीय डिफेंस के आगे वे गोल स्कोर नहीं कर सके। 8वें मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर के बाद 9वें मिनट में इंग्लैंड ने 2 और पेनल्टी कॉर्नर लिए। इस बार भी गोल नहीं लगे।

भारत को 12वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। कॉर्नर पर जर्मनप्रीत सिंह ने शॉट मारा, लेकिन टीम इंडिया इसे मिस कर गई। शुरुआती 15 मिनट के बाद स्कोर 0-0 ही रहा।

पहले क्वार्टर में इंग्लैंड को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले।
पहले क्वार्टर में इंग्लैंड को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले।

दूसरा क्वार्टर : दोनों टीमें बराबरी पर
दूसरे क्वार्टर में भी इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। टीम ने 16वें और 20वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर ले लिए, लेकिन टीम इन पर गोल स्कोर नहीं कर सकी। भारत को 23वें मिनट में एक और 25वें मिनट में 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन तीनों ही बार हम इंग्लैंड के डिफेंस को भेद नहीं सके। स्कोर अब भी 0-0 ही रहा।

तीसरा क्वार्टर : इंग्लैंड के खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड
तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम को कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला, लेकिन 40वें मिनट में इंग्लैंड के थोमस सोर्सबी को ग्रीन कार्ड मिल गया। कार्ड मिलने के बाद थोमस को 2 मिनट के लिए बाहर बैठना पड़ा। फर्स्ट हाफ में दबाव झेलने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और इंग्लैंड पर अटैक किया, लेकिन इस क्वार्टर में भी दोनों ही टीमें गोल स्कोर नहीं कर सकीं।

मैच के दौरान भारत के मनप्रीत सिंह और इंग्लैंड के कप्तान डेविड एम्स।
मैच के दौरान भारत के मनप्रीत सिंह और इंग्लैंड के कप्तान डेविड एम्स।

चौथा क्वार्टर : रोहिदास और जर्मनप्रीत को ग्रीन कार्ड
शुरुआती 3 क्वार्टर में गोल नहीं लगने के बाद इस क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने डिफेंसिव गेम खेलना जारी रखा। 51वें मिनट में अमित रोहिदास और 56वें मिनट में जर्मनप्रीत सिंह को ग्रीन कार्ड मिला। दोनों को ही 2-2 मिनट के लिए बाहर बैठना पड़ा। इंग्लैंड को 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वे गोल स्कोर नहीं कर सके।

60 मिनट के मैच में भारत को 2 और इंग्लैंड को एक ग्रीन कार्ड मिला।
60 मिनट के मैच में भारत को 2 और इंग्लैंड को एक ग्रीन कार्ड मिला।

स्टेडियम के बाहर भी सपोर्ट
मैच शुरू होने से पहले कई दर्शक टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम के बाहर पहुंचे। एक फैन 'पीके' फिल्म के आमिर खान की तरह ड्रेस पहन कर मैच देखने पहुंचा।

एक फैन 'पीके' फिल्म के आमिर खान की तरह ड्रेस पहन कर मैच देखने पहुंचा।
एक फैन 'पीके' फिल्म के आमिर खान की तरह ड्रेस पहन कर मैच देखने पहुंचा।

स्टेडियम के बाहर भारत के मैच के लिए दर्शकों में भारी उत्साह नजर आया...

बिरसा मुंडा स्टेडियम के बाहर पूरा परिवार भारत का मैच देखने पहुंचा।
बिरसा मुंडा स्टेडियम के बाहर पूरा परिवार भारत का मैच देखने पहुंचा।
कई लोग भारत का झंडा लेकर मैच देखने पहुंचे।
कई लोग भारत का झंडा लेकर मैच देखने पहुंचे।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

भारत : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, पीआर श्रीजेश, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास और सुखजीत सिंह।

इंग्लैंड : डेविड एम्स (कप्तान), पार्क निकोलस, वेलर जैक्स, वैलेस जैकरी, सैम वार्ड, जेम्स एल्बरी, रोपर फिल, डेविड गूडफील्ड, ओलिवर पेन, थोमस सोर्सबी और वील कालनैन।

5-1 से जीता स्पेन
हॉकी वर्ल्ड कप में आज का पहला मैच स्पेन और वेल्स के बीच खेला गया। राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन 5-1 के अंतर से जीता। स्पेन के लिए रेने मार्क ने 16वें और 38वें मिनट में और मिरालेस मार्क ने 32वें और 56वें मिनट में गोल स्कोर किए। एक गोल इग्लेसियस अल्वारो ने 22वें मिनट में दागा। वेल्स से एकमात्र गोल 52वें मिनट में कार्सन जेम्स ने दागा।

स्पेन ने वेल्स को 5-1 से हराया।
स्पेन ने वेल्स को 5-1 से हराया।

यहां देखें ग्रुप-डी का पॉइंट्स टेबल...